सलीम खान को सामने देखकर अमिताभ बच्चन ने सिक्यूरिटी तोड़कर पूछा हाल-चाल, लगाया गले
- मनोज कुमार के आखिरी दर्शन करने पहुंचे सलमान खान के पिता सलीम खान को देखकर अमिताभ बच्चन ने बीच सिक्यूरिटी तोड़कर पूछा हाल-चाल, लगाया गले। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से कमाल करने वाले एक्टर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार जुहू के पवनहंस शमशान घाट पर किया गया। एक्टर के आखिरी दर्शन के लिए फिल्म इंडस्ट्री से प्रेम चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, राजपाल यादव, सुभाष घई, सलमान खान के पिता सलीम खान बेटे अरबाज के साथ पहुंचे। इस दौरान का एक प्यारा वीडियो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन और सलीम खान को एक दूसरे के गले लगते देखा जा सकता है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है।
मनोज कुमार को आखिरी विदाई देने के बाद जब सलीम खान अपने बेटे अरबाज के साथ बाहर निकल रहे थे तभी अमिताभ बच्चन ने उन्हें रोककर उनसे हाल-चाल लिया। उनका हाथ पकड़ कर आगे चलने की कोशिश की। बाद में सलीम खान ने उन्हें अपने गले लगा लिया। दोनों की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्में सलीम और जावेद की जोड़ी ने ही लिखी थीं। इनमें दीवार, शोले, डॉन, जंजीर जैसी फिल्में शामिल हैं। यहां तक कि अमिताभ बच्चन को बड़ा ब्रेक देने का श्रेय भी राइटर जोड़ी को जाता है। इस बारे में जावेद अख्तर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म जंजीर के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन के नाम का सुझाव दिया था, क्योंकि उन्होंने उनका एंग्री मैन लुक फिल्म बॉम्बे टू गोवा के एक सीन में देख लिया था। सलीम-जावेद की जोड़ी की वजह से अमिताभ बच्चन को जंजीर मिली जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
दूसरी तरफ मनोज कुमार राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। फूल-मालाओं से सजी हुई वैन में उन्हें शमशान घाट पर लाया गया। एक्टर के आखिर दर्शन करने फिल्म इंडस्ट्री से अभिषेक बच्चन अपने पिता के साथ पहुंचे थे। डायरेक्टर सुभाष घई, प्रेम चोपड़ा समेत कई सेलेब्रिटी नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।