salman khan confirm film with jawan director atlee, said the film has been pushed ahead सलमान खान ने बताया इसलिए नहीं शुरू हुई 'जवान' डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म, वजह कर देगी हैरान, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan confirm film with jawan director atlee, said the film has been pushed ahead

सलमान खान ने बताया इसलिए नहीं शुरू हुई 'जवान' डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म, वजह कर देगी हैरान

  • सलमान खान ने पहली बार डायरेक्टर एटली के साथ अपनी अगली फिल्म पर बात की है। एक्टर ने बताया कि ये फिल्म बन रही थी। एटली, वहीं हैं जिन्होंने फिल्म जवान में शाहरुख खान को डायरेक्ट किया था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान ने बताया इसलिए नहीं शुरू हुई 'जवान' डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म, वजह कर देगी हैरान

सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। एक्टर को सालों बाद इस तरह के एक्शन सीन में देखना फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है। हाल में मीडिया के साथ बातचीत में एक्टर ने सिकंदर के साथ अपने कई फ्यूचर प्रोजेक्ट के बारे में बात की। दबंग खान ने साउथ डायरेक्टर एटली के साथ अपनी अगली फिल्म कन्फर्म तो की लेकिन ये भी बताया कि अभी उस फिल्म पर कोई काम नहीं हो रहा है। एटली अपनी पिछली फिल्म जवान में सुपरस्टार शाहरुख खान को एक्शन करते हुए दिखा चुके हैं। ऐसे में फैंस सलमान भी जबरदस्त स्क्रिप्ट में एक्शन करते देखना चाहते थे।

सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर को प्रोमोट करने के लिए मीडिया से बातचीत का सेशन रखा था। इस दौरान जब उनसे एटली के साथ उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा गया तो सिकंदर एक्टर ने कहा, “"मुझे नहीं लगता कि यह अभी बन रही है। एक समय पर फिल्म बनाई जा रही थी। हमने इसे बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन किसी तरह यह नहीं हो पाया। मुझे लगता है कि फिल्म के बजट की वजह से हुआ। यह बहुत ही हाई बजट फिल्म है। इसलिए, अब फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया है।"

बता दें, शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी, ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक ‘जवान’ है। इस फिल्म को एटली ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख का डबल रोल था। दीपिका पादुकोण, नयनतारा जैसी एक्ट्रेसेज ने लीड हीरोइन का किरदार निभाया था। इसके अलावा एक्टर विजय सेतुपति विलेन के किरदार में थे। फिल्म की कमाई को छू पाना हिंदी फिल्मों के लिए मुश्किल है।

दूसरी तरफ सलमान खान एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिकंदर से धमाका करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और एक्टर सत्यराज हैं। फिल्म इस रविवार यानी 30 मार्च को थिएटर में दस्तक दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।