सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ में गूंगी भिखारन का किरदार निभाने वाली राधिका अब दिखती हैं ऐसी
- सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में गूंगी भिखारन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राधिका चौधरी अब बदल गई हैं। तमिल, तेलुगू सिनेमा के एक्टिव हैं। फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करती हैं। एक्ट्रेस को अब पहचान पाना मुश्किल है।

साल 2003 में सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म की कहानी, एक्टर की परफॉरमेंस और सतीश कौशिक के डायरेक्शन ने ये फिल्म हमेशा के लिए यादगार बना दी। इस फिल्म में लीड सलमान और भूमिका चावला के अलावा कई नामी एक्टर सपोर्टिंग रोल में थे। फिल्म में कादर खान के बेटे सरफराज खान ने एक्टर के जिगरी दोस्त असलम का किरदार निभाया था। रवि किशन मंगेतर रामेश्वर के किरदार में थे। लेकिन इस फिल्म में एक और किरदार है गूंगी भिखारन का। ये किरदार साउथ एक्ट्रेस और अब डायरेक्टर बन चुकीं राधिका चौधरी ने निभाया था।
राधिका चौधरी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले तेलुगू, तमिल, कन्नडा फिल्मों में काम कर चुकी थीं। फिल्म 'तेरे नाम' उनकी दूसरी हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक गूंगी भिखारन के किरदार में होती हैं। फिल्म में एक सीन है जब सलमान का किरदार राधे इसी गूंगी भिखारन की इज्जत बचाने के लिए दुश्मनों की पिटाई कर देते हैं। बाद में वहीं गुंडे अपना बदला लेते हैं। राधिका अब बिल्कुल बदल गई हैं। उन्हें तस्वीरों में पहचान पाना मुश्किल है।
राधिका चौधरी के इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक अब वो एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने एक्ट्रेस कश्मीरा शाह, फिल्म तेरे नाम के डायरेक्टर सतीश कौशिक, डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ कई तस्वीरें शेयर की हुई हैं। इसके अलावा उनकी तस्वीरों और वीडियो में उन्हें ट्रेवल करते देखा जा सकता है।
बता दें, फिल्म तेरे नाम में सलमान खान की परफॉरमेंस को पसंद किया गया था। इसी फिल्म से उनका राधे वाला हेयरस्टाइल, उनके हाथ का ब्रेसलेट और उनका अंदाज वायरल हो गया था। फिल्म में निर्जला के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद दोनों ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ नाम की फिल्म में भी नजर आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।