salman khan starrer sikandar and aamir khan ghajini have this common factor read here सलमान खान की सिकंदर और आमिर खान की गजिनी में क्या है कॉमन? जानिए यहां, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan starrer sikandar and aamir khan ghajini have this common factor read here

सलमान खान की सिकंदर और आमिर खान की गजिनी में क्या है कॉमन? जानिए यहां

  • सलमान खान की सिकंदर और आमिर खान की गजिनी में एक कॉमन फैक्टर ध्यान में आया है। ऐसा माना जा रहा है ये डायरेक्टर एआर मुरुगदास के लिए बेहद खास है, ये फैक्टर शायद फिल्म को सुपरहिट बना सके।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान की सिकंदर और आमिर खान की गजिनी में क्या है कॉमन? जानिए यहां

सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर ले कर आ रहे हैं। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें एक्टर का एक्शन अवतार फैंस को पसंद आया। दबंग खान के फैन एक्टर को इस अंदाज में देख कर फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सलमान का किरदार अपने करीबियों की मौत का बदला लेता है। फिल्म को आमिर खान की गजिनी बनाने वाले एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं डायरेक्टर साहब, सिकंदर और गजिनी में एक कॉमन फैक्टर लेकर आए हैं।

आमिर खान की गजिनी 25 दिसंबर 2008 में रिलीज हुई थी। उस समय फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। फिल्म की सफलता का जश्न मनाया गया था। इस फिल्म में आमिर और एक्ट्रेस असिन ने अहम किरदार निभाया था। लेकिन क्या आपने ध्यान दिया फिल्म में आमिर खान के किरदार का नाम संजय सिंघानिया था। डायरेक्टर एआर मुरुगदास फिल्म सिकंदर में संजय को वापस ले आए हैं। सलमान खान के किरदार का नाम संजय राजकोट है जो दुश्मनों के लिए सिकंदर है। डायरेक्टर एआर मुरुगदास के लिए ये संजय नाम बेहद खास है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि संजय सिंघानिया की गजिनी की तरह संजय राजकोट की सिकंदर भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दे।

बता दें, आमिर खान की गजिनी में असिन के किरदार कल्पना की मौत हो जाती है। ऐसी खबरें हैं कि सिकंदर में भी रश्मिका मंदाना की डेथ हो जाएगी और सिकंदर भी अपने पहले प्यार का बदला लेने लिए गुंडों से लड़ाई लड़ेगा। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है। अब 30 मार्च, फिल्म के रिलीज का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।