Salman on Dharmendra I have followed him more than his sons, will remake these films of the actor सलमान ने धर्मेंद्र के बारे में कहा-मैंने उन्हें उनके बेटों से ज्यादा फॉलो किया है', एक्टर की इन फिल्मों को करेंगे रीमेक, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman on Dharmendra I have followed him more than his sons, will remake these films of the actor

सलमान ने धर्मेंद्र के बारे में कहा-मैंने उन्हें उनके बेटों से ज्यादा फॉलो किया है', एक्टर की इन फिल्मों को करेंगे रीमेक

  • सलमान खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो धर्मेंद्र की किन फिल्मों का रीमेक करना चाहते हैं। साथ ही एक्टर ने देओल परिवार के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
सलमान ने धर्मेंद्र के बारे में कहा-मैंने उन्हें उनके बेटों से ज्यादा फॉलो किया है', एक्टर की इन फिल्मों को करेंगे रीमेक

सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म थिएटर पर रिलीज हो चुकी है जिसे ऑडियंस से खास रिस्पोंस नहीं मिल रहा है। इस बीच एक्टर अलग-अलग जगह इंटरव्यूज दे कर अपनी फिल्म को प्रोमोट कर रहे हैं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में दबंग खान ने देओल परिवार और एक्टर धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते पर बात की। सलमान ने ये भी बताया कि वो हीमैन धर्मेंद्र की किन फिल्मों के रीमेक बनाना चाहते हैं।

फिल्म सिकंदर के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में सलमान खान ने हमद रेयामी के साथ खुलकर बातचीत की। इस दौरान एक्टर से सनी और बॉबी और धर्मेंद्र के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया। सलमान ने धर्मेंद्र के बारे में अपने जवाब में कहा, "वो हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार लोगों में से एक हैं। असल में, मैंने अपने पूरे करियर में अपने पिता के बाद, सिर्फ धर्म जी को ही फॉलो किया है। मैं उन्हें उनके बेटों से भी ज्यादा फॉलो किया है।"

आगे जब एक्टर से पूछा गया कि वो धर्मेंद्र की किन फिल्मों को रीमेक करना चाहेंगे। इसके जवाब में एक्टर ने कहा, "उनकी 3-4 पिक्चर्स का मैं रीमेक करूंगा। एक तो उन्हें चाचा भतीजा की थी, उसका करूंगा। एक सीता और गीता का करूंगा। फिर, शोले तो जरूर करूंगा। उनकी पिक्चर आई थी राम बलराम। बहुत सारी पिक्चरें उनकी…उनकी मैंने हर पिक्चर देखी है।" सलमान खान देओल परिवार के बेटों के साथ भी शानदार रिश्ता रखते हैं। बॉबी देओल के कमबैक का क्रेडिट दबंग एक्टर को जाता है। वहीं सनी देओल के लिए सलमान उनके छोटे भाई जैसे हैं।

सिकंदर की बात करें तो फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल रहा है। ऑडियंस सिकंदर को सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्म बता रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म आने वाले समय में ठीक परफॉर्म करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।