जॉन अब्राहम ने सनम तेरी कसम की सफलता पर हर्षवर्धन राणे के लिए लिखी खास बात
- सनम तेरी कसम की री-रिलीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई से जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल और राणा दग्गुबाती खुश हैं और एक्टर हर्षवर्धन राणे को बधाई दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम ने एक शानदार वापसी की है। 2016 में रिलीज़ हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन 9 साल बाद इसकी री-रिलीज़ ने सभी को चौंका दिया। ऑडियंस के बीच यह फिल्म इमोशनल लव स्टोरी के लिए हमेशा से पॉपुलर रही, और अब बड़े पर्दे पर इसे दोबारा देखने के लिए थिएटर्स में भीड़ उमड़ रही है। जहां फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिल रहा है, वहीं बॉलीवुड के कई सितारे भी हर्षवर्धन की इस सफलता पर खुशी जता रहे हैं।
जॉन अब्राहम, राणा दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है। जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते लिखा, "आखिरकार तुम्हें तुम्हारा हक़ मिल गया!” इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, “थैंक यू, सर! आप मेरे लिए हमेशा ‘ओरिजिनल गुरु’ रहेंगे।

साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती, जिन्होंने बाहुबली में भल्लालदेव की भूमिका निभाई थी, उन्होंने भी सनम तेरी कसम की री-रिलीज़ पर अपनी खुशी जाहिर की। राणा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "हर्षवर्धन, मेरे भाई, तुम्हारी इस सफलता से बहुत खुश हूं! अब दूसरा राउंड शुरू!"
अर्जुन रामपाल ने लिखा, "हर्षवर्धन इस फिल्म को दोबारा लाने का सपना लंबे समय से देख रहे थे। यह इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि जब आप किसी चीज़ की अच्छी नीयत से इच्छा रखते हैं, तो यूनिवर्स उसे सच कर देता है। बहुत खुश हूं तुम्हारे लिए, भाई!"
सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर कर रही है शानदार कमाई ने सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म ने अपने री-रिलीज़ के पहले दो दिनों में ही अपने लाइफटाइम कलेक्शन 9 करोड़ को पार कर लिया। पहला दिन 4.25 करोड़ कमाए, दूसरे दिन 5 करोड़, अब तक कुल 9.50 करोड़। आज रविवार से खास उम्मीद जताई जा रही है।
अपनी फिल्म की सफलता पर हर्षवर्धन राणे बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने कहा,"जब यह फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब हम सभी को उम्मीद थी कि यह बेहतर परफॉर्म करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो दर्द हमेशा रहा। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी, हर साल लोग इसे भूलने लगे, पर मेरी उम्मीद बढ़ती गई। आज 9 साल बाद जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।