sara ali khan felt envious when alia bhatt won national award आलिया भट्ट को नेशनल अवार्ड मिलने पर सारा अली खान को हुई थी जलन, कहा-इनकी लाइफ तो सेट है अब, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsara ali khan felt envious when alia bhatt won national award

आलिया भट्ट को नेशनल अवार्ड मिलने पर सारा अली खान को हुई थी जलन, कहा-इनकी लाइफ तो सेट है अब

सारा अली खान ने हाल में एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि जब आलिया भट्ट को नेशनल अवार्ड मिला था जब उन्हें जलन हुई थी। उन्हें लगा था कि एक्ट्रेस की लाइफ अब सेट है। सारा ने कहा हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और दोनों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
आलिया भट्ट को नेशनल अवार्ड मिलने पर सारा अली खान को हुई थी जलन, कहा-इनकी लाइफ तो सेट है अब

सारा अली खान अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर हैं। एक्ट्रेस खुलकर मुद्दों पर राय रखती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट की अचीवमेंट पर बात की। साथ ही ये भी बताया कि एक्ट्रेस को जब नेशनल अवार्ड मिला था तब उन्हें उनसे जलन हुई थी। लेकिन उन्होंने उनकी अच्छी परफॉरमेंस के पीछे की गई उनकी मेहनत को नहीं देखा। एक्ट्रेस ने कहा हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और दोनों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। अक्सर लोग बिना किसी की मेहनत को जाने उनकी अचीवमेंट से जलन महसूस करने लगते हैं।

सारा अली खान ने NDTV से बातचीत में कहा- “जब आलिया भट्ट को नेशनल अवार्ड मिला, तो मुझे लगा-हे भगवान, इन्हें तो मिल गया, इनके पास तो बच्चा भी है, इनकी लाइफ अब सेट है। सारा अली खान ने आगे बताया कि आलिया की इन अचीवमेंट पर सबका ध्यान गया, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा कि ये पाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की, कितने त्याग किए। एक एक्टर के तौर पर मैंने उसे अमानवीय बना दिया। आप नहीं जानते, उसे भी चुनौतियों और निराशाओं का सामना करना पड़ा होगा, जहां वह पहुंची है। लेकिन मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या-क्या था। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं।"

सारा ने आगे कहा-"अक्सर, जब हम दूसरे लोगों से जलन करते हैं, तो हम बिना किसी जानकारी के ऐसा महसूस करते हैं। हम जलन महसूस इसलिए करते हैं क्योंकि हम बस सफलता देखते हैं और फिर हम उसे चाहते हैं। हम नहीं देखते कि इसके पीछे क्या है, हम इसे कभी नहीं देखते। जलन का मतलब है अंधापन।" बता दें, आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गंगूबाई में शानदार परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवार्ड मिला था।

सारा अली खान के काम की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी पिछली कुछ फिल्मों से इम्प्रेस करने में फेल हुई हैं। लेकिन उनकी आने वाली फिल्मों से ऑडियंस को उम्मीदें हैं। एक्ट्रेस आने वाले दिनों में आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही फिल्म मेट्रो में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी फिल्में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।