shraddha Kapoor teases amar Kaushik about chudail comments he held ears and says aapke fans se darr lag raha hai ‘चुड़ैल’ कहने पर श्रद्धा कपूर ने अमर कौशिक को घेरा, कान पकड़कर बोले- सबसे ज्यादा आपके फैन्स…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshraddha Kapoor teases amar Kaushik about chudail comments he held ears and says aapke fans se darr lag raha hai

‘चुड़ैल’ कहने पर श्रद्धा कपूर ने अमर कौशिक को घेरा, कान पकड़कर बोले- सबसे ज्यादा आपके फैन्स…

  • स्त्री में श्रद्धा की कास्टिंग की वजह उनकी चुड़ैल जैसी हंसी थी, यह कमेंट करने के बाद अमर कौशिक पर जनता जमकर गुस्सा निकाल रही थी। अब श्रद्धा कपूर ने भी उनकी टांग खिंचाई की।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
‘चुड़ैल’ कहने पर श्रद्धा कपूर ने अमर कौशिक को घेरा, कान पकड़कर बोले- सबसे ज्यादा आपके फैन्स…

श्रद्धा कपूर के फैन्स उन्हें बेहद प्यार करते हैं। रीसेंटली उनके स्त्री2 के फिल्म मेकर अमर कौशिक ने उनकी हंसी को 'चुड़ैल' जैसा कहा तो फैन्स भड़क गए। अब एक इवेंट में अमर और श्रद्धा ने इस बात पर हंसी-मजाक किया। इतना ही नहीं अमर ने कहा कि उन्हें श्रद्धा के फैन्स डर लग रहा है और माफी भी मांगी।

अमर ने पकड़े कान

मैडॉक के इवेंट में श्रद्धा और अमर साथ में पोज दे रहे थे। पैप्स को पोज देते वक्त श्रद्धा बोलीं, 'ये बहुत जोक मार रहे हैं ना आजकल।' ऐसा सुनते ही अमर ने अपने कान पकड़े जैसे माफी मांग रहे हों। इसके बाद श्रद्धा बोलीं, 'थोड़ा डराते हैं इनको।' श्रद्धा हंसने लगीं तो अमर ने डरने की एक्टिंग की और बोले, 'मुझे डर लग रहा है। सबसे ज्यादा आपके फैन्स से मुझे डर लग रहा है। इनके फैन्स।'

चुड़ैल जैसी हंसी

हाल ही में कोमल नाहटा के पॉडकास्ट पर अमर ने स्त्री में श्रद्धा की कास्टिंग के बारे में बात की थी। वह बोले, 'श्रद्धा की कास्टिंग पूरी की पूरी दिनेश विजन को जाती है... उनकी कुछ हंसी थी तो उन्होंने बोला, 'अमर वो जब हंसती है...' सॉरी श्रद्धा, ऐसा कुछ बोला था उन्होंने, चुड़ैल बोला था क्या बोला था मुझे याद नहीं है।'

गुस्से में थे फैन्स

इस पर श्रद्धा के फैन्स भड़क गए थे और सोशल मीडिया पर अमर की ट्रोलिंग शुरू हो गई थी। लोग लिख रहे थे कि स्त्री2 को हिट श्रद्धा ने करवाया। जब हाइप चाहिए था तो श्रद्धा की तारीफ कर रहे थे और अब पीछे से मजाक उड़ा रहे हो? एक ने लिखा था, ये स्त्री विरोधी पुरुष कभी उनकी तारीफ नहीं करेंगे। कई सारे ट्वीट्स में लोग अमर पर गुस्सा निकाल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।