हैक हो गया श्रद्धा कपूर का X हैंडल? अकाउंट से हुई ऐसी पोस्ट कि टेंशन में आए फैंस
- श्रद्धा कपूर की एक हालिया पोस्ट ने फैंस को बुरी तरह टेंशन में डाल दिया। असल में एक्ट्रेस ने अपने X हैंडल पर कुछ ऐसा लिख दिया कि लोगों को लग रहा है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम, फेसबुक, X के जरिए अपने फॉलोअर्स के साथ कनेक्टेड रहती हैं। लेकिन हाल ही में जब उन्होंने अपने X हैंडल से एक अजीब सा पोस्ट किया तो उनके फॉलोअर्स कनफ्यूज हो गए। ज्यादातर लोगों को लगा कि शायद एक्ट्रेस का X हैंडल हैक कर लिया गया है। लोगों ने जब इस बारे में सवाल करना शुरू किया तो भी, करीब 12 घंटे बाद तक श्रद्धा कपूर ने इसके बारे से कोई दूसरा पोस्ट करके जवाब नहीं दिया।
श्रद्धा कपूर की पोस्ट ने किया कनफ्यूज
श्रद्धा कपूर ने अपनी X पोस्ट में लिखा- Easy $28. GG! हर किसी ने इसका अपना ही मतलब निकालना शुरू कर दिया और कमेंट सेक्शन में लोगों ने भर-भरकर रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए। एक फॉलोअर ने लिखा, "क्या फिर से हैक हो गया?" वहीं दूसरे ने लिखा, "क्या यह अकाउंट हैक हो गया है या कुछ और मामला है?" एक फॉलोअर ने लिखा, "यह कोई डरावना सा मैसेज है या फिर अकाउंट हैक हुआ है?" किसी ने मजाक में लिखा- मुझे लगता है वो उस धनराशि की बात कर रही है जो उसे X से एक पोस्ट के लिए मिलता है।
वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं श्रद्धा कपूर
इसी तरह ढेरों कमेंट लोगों ने श्रद्धा कपूर की पोस्ट पर किए लेकिन एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया। श्रद्धा कपूर पिछले दिनों राहुल मोदी के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं जिसके बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म 'स्त्री-2' थी जो कि ब्लॉकबस्टर हिट रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।