sonakshi sinha talks about zaheer iqbal reaction after she confessed her love to him सोनाक्षी सिन्हा के एकतरफा प्यार के बारे में जानकर जहीर ने दोस्त को कर दिया था फोन, कहा-पागल हो गई है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsonakshi sinha talks about zaheer iqbal reaction after she confessed her love to him

सोनाक्षी सिन्हा के एकतरफा प्यार के बारे में जानकर जहीर ने दोस्त को कर दिया था फोन, कहा-पागल हो गई है

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जहीर इकबाल से पहली मुलाकात के एक हफ्ते के अंदर ही एक्ट्रेस ने उन्हें बता दिया था कि वो उनसे प्यार करती हैं। इसके बाद जहीर ने एक्ट्रेस की दोस्त को फोन कर सोनाक्षी को पागल बता दिया था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
सोनाक्षी सिन्हा के एकतरफा प्यार के बारे में जानकर जहीर ने दोस्त को कर दिया था फोन, कहा-पागल हो गई है

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में पति जहीर इकबाल के साथ की अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि मुलाकात के पहले हफ्ते में ही एक्ट्रेस ने जहीर से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। इस पर एक्टर काफी हैरान थे। उन्होंने सोनाक्षी की दोस्त को फोन कर एक्ट्रेस को समझाने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि वो प्यार में पागल हो रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस तय कर चुकी थीं कि वो जहीर से शादी करने वाली हैं।

हाल में Hauterrfly से बातचीत करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मैं जहीर से अपने प्यार का इज़हार करने वाली पहली थी। क्योंकि उसमें क्लियरिटी है ना लाइफ में। मुझे नहीं पता क्या हुआ। मैंने बस प्यार की तलाश करना बंद कर दिया और फिर ये इंसान मेरी लाइफ में टपका। जब टपका तो मैंने बोला अच्छा ऐसा होता है क्या? मैंने उसे एक हफ्ते में बता दिया था कि मैं उससे प्यार करती हूं। उसे लगा कि मैं पूरी तरह से पागल हूं। उन्हें लगा ये लड़की पागल हो गई है। उसने मेरी सबसे अच्छी दोस्त को फोन करके बोला, 'सुनो, मुझे लगता है कि उसे प्यार कभी नहीं मिला। उसे लगता है वो मुझे प्यार करती है।”

सोनाक्षी ने आगे कहा कि ये मेरे साथ ये पहले कभी नहीं हुआ है। मैंने किसी से जाकर नहीं कहा कि मैं एक महीने बाद उनसे शादी करने जा रही हूं। हम ठीक से डेटिंग भी नहीं कर रहे थे। आप बस एक-दूसरे को जान रहे थे और डेटिंग कर रहे थे, मौज-मस्ती कर रहे थे। यह मेरे साथ पहली बार हुआ और अब मैं सात साल बाद उसी के साथ शादीशुदा हूं।

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल एक सिविल मैरिज सेरेमनी में जहीर इकबाल को अपना जीवनसाथी चुन लिया। फिलहाल, दोनों एक दूसरे के साथ दुनिया घूम रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।