सुशांत सिंह राजपूत मामले में 19 फरवरी को होगी सुनवाई, पिता केके सिंह बोले- 5 साल से तकलीफ ही तकलीफ है
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर 19 फरवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। उनके पिता केके सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है और यह मामला सच सामने लाने में मदद करेगा।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को चार साल होने वाले हैं, लेकिन यह मामला अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। उनकी डेथ को लेकर एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। मुंबई में दायर एक नई जनहित याचिका (PIL) में उनकी डेथ की गहराई से जांच की मांग की गई है, जिसकी सुनवाई 19 फरवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी। इस नई कानूनी पहल पर सुशांत के पिता केके सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए उम्मीद जताई है कि इस बार सच सामने आएगा और यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या।
आईएएनएस से बातचीत में केके सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस सुनवाई में मामले को एक नए दृष्टिकोण से देखा जाएगा और इससे सच सामने आने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, "यह सुनवाई इस बात को स्पष्ट करने में मदद कर सकती है कि यह आत्महत्या थी या हत्या। हमें न्याय मिलने की उम्मीद है।"
एएनआई से बातचीत में उन्होंने सीबीआई की जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें जांच एजेंसी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उसने समय पर अपना काम पूरा नहीं किया। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को लेकर भी कहा था कि मौजूदा सरकार से उन्हें सकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद है। केके सिंह ने अपना दर्द बयां करते हुए आगे कहा, ‘हम लोगों ने भी मीडिया और लोगों के मुंह से इस बारे में काफी कुछ सुना है पर सच तो कोर्ट ही सामने ला सकता है। बाकी इतना जरूर कह सकता हूं कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है। अब जो भी सच होगा सामने आ जाएगा। मुझे भरोसा है कि कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा ही। बीते 5 साल से तकलीफ ही तकलीफ है। अब तो सुकून तभी मिलेगा जब सुनेंगे कि दोषी पकड़ा गया है।’
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद से ही यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और अब एक बार फिर इस PIL के जरिए न्याय की मांग उठाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।