sushmita sen talks about her marrige plans, says main bhi shadi karna chahti hun सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद कहा-मैं भी शादी करना चाहती हूं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsushmita sen talks about her marrige plans, says main bhi shadi karna chahti hun

सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद कहा-मैं भी शादी करना चाहती हूं

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल में अपनी शादी पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो भी शादी करना चाहती हैं। बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप के बाद कही शादी की बात।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद कहा-मैं भी शादी करना चाहती हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की जिंदगी में प्यार की कमी नहीं रही है, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कभी शादी कर अपना घर नहीं बसाया। अब हाल में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के प्लान्स के बारे में बात की। हाल में जब एक फैन ने एक्ट्रेस से उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा। एक्ट्रेस के जवाब ने उनके फैंस को जरुर खुश कर दिया होगा। एक्ट्रेस ने कहा कि शादी करने के लिए वो सही इंसान की तलाश कर रही हैं।

हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम फैंस से लाइव सेशन के दौरान बातचीत की। इस दौरान एक फैन ने उनसे शादी के प्लान के बारे में पूछा जिसे एक्ट्रेस नजरअंदाज नहीं कर पाई। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं भी शादी करना चाहती हूं। मिलना चाहिए न कोई शादी करने लायक। ऐसे थोड़ी होती है शादी। कहते है न, बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है, दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न, शादी भी कर लेंगे।

बता दें, सुष्मिता सेन लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। कम उम्र में दो गोद ली हुई बेटियों की मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने उनकी सारी जिम्मेदारियां संभाली हुई हैं। इस बीच उनका नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ा। ललित मोदी ने तो एक्ट्रेस के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें अपनी होने वाली पत्नी तक बता दिया था। इसके अलावा वो अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ अक्सर नजर आती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने रोहमन संग शादी के बारे में कभी कुछ नहीं कहा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता खास तरह के प्रोजेक्ट्स ही कर रही हैं। पिछले कुछ सालों से उन्होंने अपनी वेब सीरीज आर्या को लेकर खूब तारीफें बटोरी हैं। इसके अलावा उन्हें ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी पर बनी फिल्म ताली में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस को खूब पसंद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।