स्वरा भास्कर ने तोड़ी चुप्पी, बताया- हिंदू या मुस्लिम किस धर्म के अनुसार कर रही हैं बेटी राबिया की परवरिश
- स्वरा उस वक्त सबसे ज्यादा विवादों में आईं जब उन्हें दूसरे धर्म में शादी की थी। स्वरा ने फहाद अहमद संग शादी की है। ऐसे में अब स्वरा ने खुलासा किया कि वो अपनी बेटी की परवरिश हिन्दू धर्म के अनुसार कर रहे हैं या फिर मुस्लिम।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। स्वरा अपने बेबाक बयानों के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। कई बार उन्हें अपने बयानों के चलते ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। स्वरा उस वक्त सबसे ज्यादा विवादों में आईं जब उन्हें दूसरे धर्म में शादी की थी। स्वरा ने फहाद अहमद संग शादी की है। ऐसे में अब स्वरा ने खुलासा किया कि वो अपनी बेटी की परवरिश हिन्दू धर्म के अनुसार कर रहे हैं या फिर मुस्लिम।
बेटी की परवरिश को लेकर बोली स्वरा
स्वरा ने हाल ही में स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में दूसरे धर्म में विवाह करने से लेकर अपनी बेटी राबिया रमा अहमद के परवरिश तक पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं किसी भी चीज में अविश्वास नहीं करती। जब राबिया का जन्म हुआ तो मैंने फहाद से कहा चलो सभी रस्में निभाते हैं। फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो या सिख, ईसाई। जो भी उसे सुरक्षित रखे, उसे करते हैं। हमने सब कुछ किया। वास्तव में एक समय बाद मैंने मजाक में कहा- कोई ईसाई रीति-रिवाज भी है क्या?'
बेटी को मिले आध्यात्मिक आशीर्वाद
स्वरा के पति फहाद ने कहा, 'ये राबिया को बचाने का उनका तरीका है। वो ये बात सुनिश्चित करना चाहती हैं कि राबिया हर परंपरा की समृद्धि के साथ बड़ी हो। उसे प्यार और आध्यात्मिक आशीर्वाद मिले।' स्वरा ने आगे बताया, 'जब मैं छोटी थी और खाना नहीं खाती थी, तब मेरे पिता रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाते थे। क्लाइमेक्स से ठीक पहले, वो रुक जाते थे और मुझे खाना खत्म करने के लिए कहते थे, उसके बाद ही वह कहानी का अंत बताते थे। यह हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का एक सहज तरीका था।'
रिचुअल्स सुकून देने वाली
स्वरा ने कहा, 'जब भी राबिया अस्वस्थ होती है या खांसती है, तो मैं तुरंत फहाद से प्रार्थना करने के लिए कहती हूं। इन रिचुअल्स में कुछ सुकून देने वाली बात है। वे सदियों की देखभाल करते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।