Taapsee Pannu Hard Hitting Thappad 5 Years Actress Giving Mjor Hint Sequel Check Instagram Post तापसी पन्नू की थप्पड़ को 5 साल हुए पूरे, एक्ट्रेस ने अपनी अगली फिल्म का दिया हिंट?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu Hard Hitting Thappad 5 Years Actress Giving Mjor Hint Sequel Check Instagram Post

तापसी पन्नू की थप्पड़ को 5 साल हुए पूरे, एक्ट्रेस ने अपनी अगली फिल्म का दिया हिंट?

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को रिलीज हुए पांच साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म एक खास पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपनी और फिल्म के डायरेक्टर की तस्वीर शेयर की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
तापसी पन्नू की थप्पड़ को 5 साल हुए पूरे, एक्ट्रेस ने अपनी अगली फिल्म का दिया हिंट?

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की साल 2020 में फिल्म थप्पड़ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ पावेल गुलाटी नजर आए थे। आज यानी 28 फरवरी को फिल्म को रिलीज हुए पांच साल हो गए हैं। इस मौके पर तापसी पन्नू ने अपनी और फिल्म के डायरेक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए एक खास पोस्ट लिखा है। तापसी ने जो कैप्शन लिखा है उसे देखकर फैंस का मानना है कि तापसी अनुभव सिन्हा के साथ किसी और फिल्म की तैयारी कर रही हैं।

तापसी पन्नू ने किया खास पोस्ट

तापसी पन्नू ने जो तस्वीर शयर की है उसमें तापसी पीले रंग का सलवार-सूट पहने नजर आ रही हैं। वहीं, अनुभव सिन्हा की आउट ऑफ फोकस तस्वीर नजर आ रही है। तस्वीर के साथ तापसी ने कैप्शन लिखा- कुछ रिश्ते बातचीत की शुरुआत का प्रतीक हैं। 5 साल और इस थप्पड़ की गूंज अभी भी उतनी ही साफ़ सुनाई देती है जितनी तालियों की गड़गड़ाहट ।और अब ???? सरजी…आगे क्या?

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

तापसी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये फिल्म दोबारा रिलीज होनी चाहिए और हर किसी को ये फिल्म दिखानी चाहिए। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- अब आगे क्या मैम? बहुत से यूजर्स ने फिल्म को बेस्ट फिल्म बताया है। कुछ यूजर्स का मानना है कि तापसी अनुभव सिन्हा के साथ अगली फिल्म में नजर आएंगी।

कितनी है तापसी की फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग?

तापसी की थप्पड़ की बात करें तो इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है। थप्पड़ में तापसी ने अम्रता को रोल निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पत्नी अपने पति के साथ अपनी पसंद को ध्यान ना देते हुए जीवन जीती है। हालांकि, एक पार्टी में उसका पति उसे थप्पड़ मार देता है जिसके बाद वो अपने पति से तलाक लेने का फैसला लेती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।