तमन्ना भाटिया ने ‘मिल्की ब्यूटी’ कहने वाली जर्नलिस्ट को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं…
- तमन्ना भाटिया तेलुगू फिल्म ओडेला 2 में साध्वी शिवा शक्ति का रोल निभा रही हैं। एक इवेंट के दौरान जर्नलिस्ट ने उनके गोरे रंग पर कमेंट किया और डायरेक्टर से पूछा कि वह कैसे इस रोल में फिट लगीं। तमन्ना ने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी।

तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 की रिलीज डेट आ चुकी है। मूवी 17 अप्रैल को रिलीज होगी। एक पोस्टर के साथ रीसेंटली तमन्ना ने यह जानकारी साझा की है। ओडेला 2 तेलुगू मूवी है। इसमें तमन्ना साध्वी शिवा शक्ति का रोल कर रही हैं। फिल्म से जुड़े एक इवेंट के दौरान एक जर्नलिस्ट ने डायरेक्टर से पूछा कि इस 'मिल्की ब्यूटी' को क्या सोचकर साध्वी का रोल दिया। तमन्ना ने इस पर जो जवाब दिया उसकी तारीफ हो रही है।
तमन्ना कैसे रोल में फिट?
फिल्म की प्रेस मीट के दौरान एक जर्नलिस्ट ने तमन्ना को 'मिल्की ब्यूटी' होने की वजह से शिवा शक्ति के रोल में न फिट होने वाला बताया। इस पर भड़की तमन्ना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। एक फीमेल रिपोर्टर ने ओडेला 2 के डायरेक्टर अशोक तेजा से पूछा, 'आपने एक 'मिल्की ब्यूटी' की तरफ देखकर ये क्यों सोचा कि वह एक शिवा शक्ति हो सकती हैं?' तमन्ना को रिपोर्टर की यह बात पसंद नहीं आई। उन्होंने उस जर्नलिस्ट को सॉलिड जवाब दिया।
तमन्ना ने दिया ये जवाब
तमन्ना ने जवाब दिया, 'आपके सवाल में ही इसका जवाब है। वह 'मिल्की ब्यूटी' को इस तरह से नहीं देखते कि इस पर शर्मिंदा होना चाहिए या इसको बुरा मानना चाहिए। एक महिला में ग्लैमर होना अच्छी बात है। हम महिलाओं को इस पर खुश होना चाहिए। तभी हम दूसरे लोगों से इसकी तारीफ करने की उम्मीद कर सकते हैं। अगर हम खुद को एक खास तरह से देखेंगे तो कोई हमारा रिस्पेक्ट नहीं करेगा।'
महिला कुछ भी हो सकती है
तमन्ना आगे बोलीं, 'ये एक ऐसे जेंटलमैन हैं जो महिलाओं को उस तरह से नहीं देखते। वह महिलाओं को डिवाइन (दैवीय) मानते हैं। डिवाइन ग्लैमर हो सकता है, जानलेवा और पावरफुल भी हो सकता है। एक महिला बहुत कुछ हो सकती है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।