आदर के टाइमपास वाले बयान पर भड़कीं तारा की मां? कहा- 'अपनी मां-बेटी को…'
तारा सुतारिया की मां टीना सुतारिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लिखकर अपनी बेटी तारा के एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन पर निशाना साधा। आदर जैन ने अपनी वेडिंग स्पीच में अपनी पास्ट रिलेशनशिप को टाइम पास बताया था।

आदर जैन और अलेखा आडवाणी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। अलेखा से पहले आदर जैन उनकी दोस्त तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में थे। आलेख ने अपनी सगाई की स्पीच में अपनी पास्ट रिलेशनशिप को टाइमपास बताया था। आलेख की इस स्पीच की वजह से काफी आलोचना हुई थी। अब इस वायरल स्पीच के बीच तारा सुतारिया की मां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया था। लोगों का मानना है कि ये पोस्ट आलेख के लिए है।
तारा सुतारिया की मां ने क्या किया पोस्ट?
तारा सुतारिया की मां टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया उसमें लिखा था- “अगर तुम्हारा बॉयफ्रेंड या पति कुछ गलत बोले तो उससे कहो कि वो जो बोल रहा है उसे एक पेपर में लिखे, अपनी गाड़ी में बैठे और अपनी मां या बेटी को जाकर दे। अगर वो अपनी मां से वो बात नहीं कह सकता या वो किसी और आदमी को अपनी बेटी से ये कहते हुए नहीं सुन सकता तो उसे आपसे भी ये नहीं कहना चाहिए।”

आदर जैन ने क्या कहा था?
आदर जैन ने कहा था, "मुझे हमेशा से आलेखा से प्यार था, मैं तब से उसके साथ होना चाहता था लेकिन कभी मौका नहीं मिला। तो उसने मुझे 20 साल की लंबी जर्नी के लिए टाइम पास करने के लिए भेज दिया। लेकिन आखिरकार इंतजार सफल रहा, क्योंकि मैं इस खूबसूरत महिला के साथ शादी कर पा रहा हूं, जो किसी सपने जैसे दिखती है। आई लव यू। यह सीक्रेट है, मुझे हमेशा इससे प्यार था। मैंने अपनी जिंदगी के 4 साल टाइमपास किया है, लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं बेबी।"
आदर जैन ने 21 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से शादी रचाई थी। शादी में बॉलीवुड के कई चेहरे नजर आए थे। कपल की शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।