The Delhi File Teaser Vivek Agnihotri Got Mixed Reaction People Gives Suggestion आ गया 'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर, लोग दे रहे विवेक अग्निहोत्री को यह सलाह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Delhi File Teaser Vivek Agnihotri Got Mixed Reaction People Gives Suggestion

आ गया 'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर, लोग दे रहे विवेक अग्निहोत्री को यह सलाह

  • The Delhi Files Teaser: विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म का टीजर वीडियो आज रिलीज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया है, लेकिन लोग अब विवेक अग्निहोत्री को यह मशवरा दे रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
आ गया 'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर, लोग दे रहे विवेक अग्निहोत्री को यह सलाह

'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों के बाद अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर रिलीज कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने 3 अक्तूबर 2024 को फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट (15 अगस्त 2025) का ऐलान किया था। तभी से फैंस इसके टीजर वीडियो का इंतजार कर रहे थे। टीजर वीडियो में दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भिखारी जैसी हालत में लड़खड़ाते कदमों से चलते देखा जा सकता है। वह कैमरा फ्रेम की तरफ आगे बढ़ते हुए संविधान की प्रस्तावना को बोलते जा रहे हैं। उनके शब्द साफ नहीं हैं क्योंकि उनकी जुबान लड़खड़ा रही है।

टीजर में मिथुन की जबरस्त एक्टिंग

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने X पर फिल्म का टीजर पोस्ट करते हुए लिखा- 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद विवेक अग्निहोत्री और अभिषेक अग्रवाल मिलकर ला रहे हैं 'द दिल्ली फाइल्स'। पहली झलक जारी कर दी गई है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर वीडियो के आखिर में मिथुन चक्रवर्ती एक दीवार के सामने बैठ जाते हैं जिस पर एक लड़की बनी है और उसने हाथ में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज धामा हुआ है। टीजर पर पब्लिक का रिएक्शन मिला जुला दिखाई पड़ा।

टीजर पर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट पर रिप्लाई किया- एक और फाइल्स चैप्टर? इस रफ्तार से तो 2030 तक पूरी लाइब्रेरी बाहर आ जाएगी। एक फॉलोअर ने लिखा- एक और प्रोपेगैंडा फिल्म। वहीं एक ने लिखा- दिलचस्प लग रही है। देखना पड़ेगा। एक शख्स ने लिखा- एक और फ्लॉप फिल्म आने वाली है। तो वहीं एक शख्स ने पोस्ट पर रिप्लाई किया- कोई इस निर्देशक को बताए कि इस तरह से फिल्में बनाने की बजाए बेहतर होगा कि वह एक वेब सीरीज बना लें। क्योंकि सीरीज में इन मुद्दों को गहराई से जानना ज्यादा मजेदार होगा।

दो पार्ट में रिलीज होगी यह फिल्म

विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' थी। जिसे बॉक्स ऑफिस पर तब खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। बात करें अपकमिंग फिल्म के बारे में तो विवेक अग्निहोत्री ने द दिल्ली फाइल्स का अनाउंसमेंट करते हुए पोस्ट किया था- काफी रिसर्च के बाद, दिल्ली फाइल्स की कहानी पहले पार्ट के लिए काफी पावरफुल है। हम बंगाल चैप्टर का पहला पार्ट आपके समक्ष लाते हुए काफी उत्साहित हैं। इतिहास का एक बहुत अहम हिस्सा आपके सामने रखने जा रहे हैं। विवेक ने इस पोस्ट पर हैशटैग राइट टू लाइफ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।