TV Actress Tejasswi Prakash Reveals Her Family Asked Her to start live in relationship with Karan Kundrra तेजस्वी प्रकाश ने कहा, मेरे पैरेंट्स ने ही मुझे करण के साथ लिव-इन में रहने की सलाह दी क्योंकि…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTV Actress Tejasswi Prakash Reveals Her Family Asked Her to start live in relationship with Karan Kundrra

तेजस्वी प्रकाश ने कहा, मेरे पैरेंट्स ने ही मुझे करण के साथ लिव-इन में रहने की सलाह दी क्योंकि…

  • टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि वह कभी अपने पैरेंट्स और कभी अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ रहती हैं। उन्होंने करण के साथ लिव-इन में रहने की वजह भी बताई।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी प्रकाश ने कहा, मेरे पैरेंट्स ने ही मुझे करण के साथ लिव-इन में रहने की सलाह दी क्योंकि…

तेजस्वी प्रकाश ने अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा और अपने मां-बाप के बारे पर खुलकर बात की। तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि उसके पिछले ब्रेकअप के बाद से ही उसके पैरेंट्स उसके ही ओपर प्रोटेक्टिव हो गए हैं। इतना ही नहीं, तेजस्वी ने ये भी बताया कि वह करण कुंद्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में क्यों रह रही हैं। पढ़िए तेजस्वी ने क्या कहा।

मेरे पैरेंट्स को यकीन है…

तेजस्वी ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे पिछले ब्रेकअप के बाद, मेरे पैरेंट्स को यकीन है कि वो ब्रेकअप मैंने किया था, वह चाहते हैं कि मैं और करण साथ में रहें। हम एक-दूसरे के साथ समय बिताएं और तय करें कि आगे क्या करना है।"

करण के साथ इस तरह रह रही हैं तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा, “मैं लिव इन रिलेशनशिप में नहीं रह रही हूं क्योंकि मैं किसी दूसरे स्टेट से नहीं आई हूं। मैं मुंबईकर हूं और मुंबई में मेरा घर है। इसलिए जब भी मेरे घर के नजदीक कोई शूट होता है, तो मैं वहीं रहती हूं। जब भी मुझे कोई काम होता है, मैं अपने घर पर रहती हूं और जब भी मुझे आराम करना होता है तब मैं करण के घर चली जाती हूं। उसका घर बांद्रा में है और मेरा गोरेगांव में। अगर मेरा काम फिल्मसिटी में है, तो मैं अपने घर पर रहती हूं। अगर बांद्रा के पास शूटिंग होती है तो मैं करण के घर पर रहती हूं।”

प्यार का एहसास

तेजस्वी ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “हम एक रिएलिटी शो में मिले थे। दिवाली का सीक्वेंस शूट हो रहा था। हमने डांस किया और एक-दूसरे की ओर हैप्पी दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए बढ़े, लेकिन तभी कुछ हुआ। हां! मैं मजाक नहीं कर रही हूं। हमारे आस-पास के सभी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने में व्यस्त थे, लेकिन पांच मिनट के लिए, हम बस खड़े रहे।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।