TV Producer Vinta Nanda Angry Oscar Questions Priyanka Chopra Jonas and Guneet Monga Film Anuja ऑस्कर नॉमिनेशन पर टीवी प्रोड्यूसर ने उठाया सवाल, प्रियंका की अनुजा पर साधा निशाना?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTV Producer Vinta Nanda Angry Oscar Questions Priyanka Chopra Jonas and Guneet Monga Film Anuja

ऑस्कर नॉमिनेशन पर टीवी प्रोड्यूसर ने उठाया सवाल, प्रियंका की अनुजा पर साधा निशाना?

  • टीवी प्रोड्यूसर विंता नंदा ने ऑस्कर में फिल्मों को नॉमिनेट करने के प्रोसेस पर सवाल उठाया है। उन्होंने अनुजा फिल्म का नाम बिना लिए उसपर निशाना साधा है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
ऑस्कर नॉमिनेशन पर टीवी प्रोड्यूसर ने उठाया सवाल, प्रियंका की अनुजा पर साधा निशाना?

फिल्म अनुजा ऑस्कर 2025 के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की लिस्ट में नॉमिनेट हुई है। फिल्म के नॉमिनेट होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा जोनस और गुनीत मोंगा की चर्चा है। प्रियंका और गुनीत का नाम फिल्म के प्रोड्यूसर्स में शामिल है। इस बीच टीवी प्रोड्यूसर विंता नंदा ने ऑस्कर में फिल्मों को नॉमिनेट करने के प्रोसेस पर सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है और सिस्टम पर सवाल उठाया है।

विंता ने ऑस्कर में फिल्मों को नॉमिनेट करने के प्रोसेस पर उठाया सवाल

विंता नंदा ने अपने पोस्ट में प्रियंका और गुनीत की फिल्म अनुजा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उनका इशारा अनुजा की तरफ है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- "अब सिस्टम बहुत खराब हैं। क्यूरेटर निर्माता के रूप में ऑस्कर नामांकन और पुरस्कार लेकर चले जाते हैं और कलाकारों और उनके निर्माताओं के संघर्ष पर पूरी तरह से ग्रहण लग जाता है। हम किस तरह की दुनिया में रह रहे हैं?"

अनुजा के प्रोड्यूसर्स पर क्या बोलीं विंता?

विंता ने अपने इस पोस्ट के बाद न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा,"अनुजा के प्रोड्यूसर्स का नाम गुनीत और प्रियंका के आसपास भी नहीं लिया गया। उन दोनों के नाम लिस्ट में सबसे पहले फीचर किए गए। मुझे यकीन है कि द एलिफेंट व्हिस्परर्स की तरह अनुजा भी बहुत अच्छी फिल्म होगी, लेकिन साल-दर-साल यह सामान्य होता जा रहा है कि एक फिल्म बनने के बाद, बड़े नेटवर्क वाले जाने-माने नाम अचानक आते हैं और निर्माता बन जाते हैं।"

विंता ने पूछा ये सवाल

उन्होंने आगे कहा कि वो वास्तव में क्यूरेटिंग करके फिल्म के मुनाफे और व्यवसाय का हिस्सा बन जाते हैं। टेक्निकली वो प्रोड्यूसर्स नहीं होते हैं। उन्हें स्टेज पर जाकर अवार्ड नहीं लेने चाहिए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “उनके खिलाफ कुछ नहीं है (प्रियंका और गुनीत) क्योंकि वो अपने आप में प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने अपने जीवन में शानदार काम किया है। वो उस खराब सिस्टम का हिस्सा हैं। फेस्टिवल्स को उनकी मंजूरी क्यों चाहिए? उन्हें लगता है कि अगर प्रियंका चोपड़ा का नाम प्रोडक्ट के टॉप पर नहीं आएगा तो मीडिया उन्हें कवरेज नहीं देगा? मैंने इस सवाल को उठाते हुए अपनी पोस्ट डाली थी। इस सौदेबाजी में क्या हो रहा है कि जो असल लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं वो नोटिस में नहीं आ पाते हैं।"

विंता ने कहा कि द एलिफेंट व्हिस्परर्स के लिए भी वो केवल एडिटिंग की स्टेज में आई थीं। फिल्म के पहले कट तक उनका फिल्म से कोई लेनादेना नहीं था। वो फिल्ममेकर और ऑस्कर्स के बीच दूरी पाटने में सक्षम थीं। विंता का कहना है कि ऑस्कर ऑर्गनाइजर और गुनीत को ये सोचने की जरूरत है कि वो जो कर रहे हैं क्या वो ठीक है? "क्या होगा अगर कुछ फिल्में गुनीत की नोटिस में ना आएं? एक प्रोड्यूसर जो पहले से ही फिल्म बना रहा है, वो सही माध्यम नहीं हो सकता है क्योंकि वहां पक्षपात हो सकता है। मुझे यकीन है कि वो या प्रियंका पक्षपाती नहीं हैं और बहुत निष्पक्ष हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।