उदित नारायण पत्नी के साथ पहुंचे महाकुंभ, बोले- भगवान की कृपा से इस पावन अवसर पर…
- सिंगर उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ संगम नगरी प्रयाग पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ में ऐसा मौका मिलने पर खुद को भाग्यशाली बताया। साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं की तारीफ की।

महाकुंभ आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में सिलेब्स का आना-जाना अभी लगा हुआ है। कटरीना कैफ, रवीना टंडन, प्रीति जिंटा के बाद उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने संगम में स्नान किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।
यूपी के सीएम की तारीफ
एएनआई से बातचीत में उदित नारायण बोले, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस पावन अवसर पर भगवान की कृपा से हमें यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ। 144 साल बाद ऐसा योग बनता है, हम लोग संगम में आए हैं। मैं मुख्यमंत्री योगीजी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। उनको बधाइयां देता हूं कि कितना खूबसूरत काम उन्होंने किया है कि मैं बयान नहीं कर सकता हूं। उन्होंने जबरदस्त तैयारियां की हैं, यह सराहनीय हैं।'
किस कॉन्ट्रोवर्सी
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले उदित नारायण का नाम एक कॉन्ट्रोवर्सी के चलते हाइलाइट हुआ था। एक कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने एक महिला के लिप्स पर किस कर लिया था। उदित नारायण का यह वीडियो वायरल होने के बाद उनकी काफी ट्रोलिंग हुई थी। उनके कुछ पुराने वीडियोज भी वायरल हुए थे। उदित ने बॉलीवुड हंगामा से इस प्रकरण पर बात की थी। कहा था कि कुछ लोगों के पास काफी समय है कि वे सफल लोगों की छवि खराब करने के लिए पुराने वीडियोज निकाल रहे हैं। लोगों को सिलेब्रिटी को क्रिटिसाइज करने में मजा आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।