विद्या बालन ने शेयर किया अपना फेक AI वीडियो, कहा- 'इसे बनाने या वायरल करने में मेरा हाथ नहीं है'
- एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। विद्या ने अपने पोस्ट में AI जनरेटेड कंटेंट की निंदा की है। साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों को इसे वेरीफाई कर अलर्ट रहने की अपील की है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अपने करियर में विद्या ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। विद्या सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। लेकिन इसी बीच अब विद्य ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। विद्या ने अपने पोस्ट में AI जनरेटेड कंटेंट की निंदा की है। साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों को इसे वेरीफाई कर अलर्ट रहने की अपील की है।
विद्या ने वीडियो शेयर कर लिखा-'स्कैम अलर्ट'
विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। इस पोस्ट के ऊपर 'स्कैम अलर्ट' लिखा है। विद्या ने अपना फेक वीडियो का उदाहरण देते हुए अपने फैंस को जागरूक किया है। इस पोस्ट के साथ विद्या ने कैप्शन में लिखा, 'सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर इस समय कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं। हालांकि, मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि ये वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए) द्वारा बनाए गए हैं और फेक हैं। इसे बनाने या वायरल करने में मेरी किसी भी तरह से कोई भागीदारी नहीं है, मैं इस वीडियो कंटेंट का समर्थन बिलकुल भी नहीं करतीं हूं। वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरे द्वारा नहीं माना जाना चाहिए। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे जानकारी शेयर करने से पहले उसे वेरीफाई करें और AI द्वारा बनाई गई फेक वीडियो से सावधान रहें।'
असली-नकली की पहचान होती है मुश्किल
बता दें कि एआई द्वारा बनाए गए वीडियो और तस्वीरों में असली नकली का फर्क करना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल होता है। इसमें किसी भी व्यक्ति की आवाज, चेहरा या व्यक्तित्व की नकल करना बहुत आसान हो गया है। एआई के जितने फायदे हैं उससे कई गुना ज्यादा इसके नुकसान भी हैं अगर सही तरीके से इसका इस्तेमाल न किया जाए तब।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।