'रिश्तों को आइसक्रीम की तरह एंजॉय करों...' विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया संग ब्रेकअप के बााद कही ये बात
- तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने एक-दूसरे को करीब दो सालों तक डेट किया। वहीं, इसी महीने की शुरुआत में उनके ब्रेकअप की खबर सामने आई है। हालांकि, उन्होंने अलग होने का फैसला क्यों लिया ये बात अभी तक सामने नहीं आई।

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के अलगाव की खबर ने उनके फैंस को काफी निराश किया। फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते थे। लंबे समय तक इस मामले को लेकर चुप्पी साधने के बाद अब विजय वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान इस पर अपनी बात रखी है। विजय ने किसी भी रिश्ते में हर पहलू को अपनाने की बात कही।
रिश्ते के बताया आइसक्रीम
दरअसल, विजय वर्मा ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत के दौरान रिश्ते को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, 'आप रिश्तों की बात कर रहे हैं, है न? मुझे लगता है कि अगर आप आइसक्रीम की तरह रिश्ते का आनंद लेते हैं, तो आप बहुत खुश रहेंगे। इसका मतलब है कि जो भी फ्लेवर आए, उसे अपनाएं और उसके साथ चलें।'
दो साल तक किया डेट
रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने एक-दूसरे को करीब दो सालों तक डेट किया। वहीं, इसी महीने की शुरुआत में उनके ब्रेकअप की खबर सामने आई है। हालांकि, उन्होंने अलग होने का फैसला क्यों लिया ये बात अभी तक सामने नहीं आई। वहीं, हाल ही में दोनों को रवीना टंडन की होली पार्टी में अलग-अलग एंजॉय करते हुए देखा गया था। बता दें, इस वक्त तमन्ना और वजिय दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।