मुझे कुत्ते से रिप्लेस कर दिया गया था, एक्ट्रेस का दावा, वायरल हो रहा है पुराना वीडियो
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस को कुत्ते से रिप्लेस कर दिया गया था। इस बात का दावा खुद एक्ट्रेस ने किया है। उन्होंने जिस इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था उस इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है।

साउथ एक्टर नागा चैतन्य की दूसरी पत्नी शोभिता धुलिपाला सुर्खियों बनी हुई हैं। दरअसल, उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शोभिता अपनी वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ के को-एक्टर जिम सर्म के साथ काउच पर बैठी नजर आ रही हैं। वह शो की होस्ट नेहा धूपिया के साथ किस्सा शेयर करती दिखाई दे रही हैं।
शोभिता बताती हैं कि एक बार उनके पास रात में कास्टिंग कॉल आया था। शोभिता कहती हैं, “मुझे रात के 11:30 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया गया। मुझे डर लग रहा था, लेकिन मैं ऑडिशन देने गई और मुझे बताया गया, ‘आपको कास्ट कर लिया गया है।’ मैं गोवा गई - थाईलैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं, गोवा। फिर भी मैं एक्साइटेड थी।”
शोभिता ने आगे कहा, “शूटिंग का पहला दिन अच्छा रहा, लेकिन कैमरे में प्रॉब्लम आ गई इसलिए उन्होंने अगले दिन शूट को फिर से शेड्यूल किया। सब अच्छे से हो गया। बाद में, जब क्लाइंट को फोटोज दिखाई गईं तब उन्हें वो फोटोज पसंद नहीं आईं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट लग रही हूं और ये चीज उनके ब्रांड की इमेज के लिए अच्छी नहीं है।”
शोभिता ने अपनी स्टोरी खत्म करते हुए कहा, “फिर उन्होंने मेरी जगह एक कुत्ते को रख लिया। मैं दंग रह गई, लेकिन उन्होंने मुझे पूरे पैसे दिए इसलिए कोई बात नहीं।” बता दें, शोभिता मिस इंडिया 2013 में कई खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने ‘द नाइट मैनेजर’, ‘मेड इन हेवन’, ‘मंकी मैन’ जैसी कई सीरीज में काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।