Will Shahrukh and Hrithik look like this at the age of 80 Users called Ranveer Albert Einstein in AIs pictures 80 साल की उम्र में ऐसे दिखेंगे शाहरुख, ऋतिक? AI की तस्वीरों में रणवीर को यूजर्स ने बताया एल्बर्ट आइंस्टीन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWill Shahrukh and Hrithik look like this at the age of 80 Users called Ranveer Albert Einstein in AIs pictures

80 साल की उम्र में ऐसे दिखेंगे शाहरुख, ऋतिक? AI की तस्वीरों में रणवीर को यूजर्स ने बताया एल्बर्ट आइंस्टीन

  • AI ने बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान, करिश्मा कपूर, प्रीति जिंटा, ऋतिक रोशन, करीना कपूर और रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर्स की उम्र 80 साल है। एक्टर्स को बूढ़े लुक में देखना फैंस को सरप्राइज कर रहा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
80 साल की उम्र में ऐसे दिखेंगे शाहरुख, ऋतिक? AI की तस्वीरों में रणवीर को यूजर्स ने बताया एल्बर्ट आइंस्टीन

घिबली स्टाइल तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाने के बाद अब AI ने नए फीचर की शुरुआत की है। अब AI ने कप्लना की है कि आज के बॉलीवुड स्टार्स 80 साल के होने पर कैसे दिखेंगे। इंस्टाग्राम पर AI मीम नेशन ने शाहरुख खान, करिश्मा कपूर, प्रीति जिंटा, ऋतिक रोशन, करीना कपूर और रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर्स को 80 साल के बूढ़े व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है। खास बात ये है कि इन काल्पनिक तस्वीरों में भी किंग खान शानदार लग रहे हैं।

AI जनरेटेड इस वीडियो क्लिप की शुरुआत ग्रे सूट पहने छोटे सफेद बालों वाली एक बुजुर्ग करीना कपूर से होती है। करीना का ये लुक 80 के दशक की हीरोइन जीनत अमान जैसा लग रहा है। काले और भूरे बालों वाले एक बूढ़े शाहरुख लाल रंग के आउटफिट में खूबसूरत लग रहे हैं। एक्टर की स्माइल के आगे उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। उनके फैंस उन्हें इस अंदाज में देखकर खुश हैं। AI जनरेटेड इस वीडियो में प्रीति जिंटा भी हैं जिन्होंने प्रिंटेड गुलाबी ड्रेस पहनी हुई है और उन्हें गार्डन में टहलते देखा जा सकता है।

वीडियो में रणवीर सिंह भी हैं जिन्हें 80 साल की उम्र में भी रंगीन कपड़ों में देखा जा सकता है। करिश्मा कपूर बूढी अम्मा लग रही हैं। उन्हें कुर्सी पर बैठे देखा गया है। ऋतिक रोशन के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। चेहरे पर थोड़ी झुर्रियां और थोड़ा पेट निकला हुआ है।

इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘प्रीति जिंटा प्यारी लग रही हैं’, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या आप प्रीति जिंटा के बचपन का वीडियो बना सकते हैं', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रणवीर सिंह एल्बर्ट आइंस्टीन की तरह लग रहे हैं', एक यूजर ने कमेंट किया कि वो माधुरी दीक्षित और करण जौहर को भी ऐसे देखना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।