Raveena Tandon Daughter Rasha Says It Was Complete And Utter Madness Growing Up With Actor Adopted Daughters रवीना टंडन की गोद ली हुई बेटियों के साथ कैसा है राशा का रिश्ता? बोलीं- बिल्कुल पागलपन, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Raveena Tandon Daughter Rasha Says It Was Complete And Utter Madness Growing Up With Actor Adopted Daughters

रवीना टंडन की गोद ली हुई बेटियों के साथ कैसा है राशा का रिश्ता? बोलीं- बिल्कुल पागलपन

रवीना टंडन की बेटी राशा ने बताया कि उनका मां द्वारा गोद ली हुई बेटियों के साथ कैस रिश्ता है। राशा का कहना है कि वह उनके साथ ही बड़ी हुई हैं और उनके क्लोज भी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
रवीना टंडन की गोद ली हुई बेटियों के साथ कैसा है राशा का रिश्ता? बोलीं- बिल्कुल पागलपन

रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में 2 लड़कियों को गोद लिया था पूजा और छाया। शादी से पहले ही रवीना ने दोनों को गोद लिया था। शादी के बाद फिर वह राशा और रणबीर की मां बनीं। अब राशा जिन्होंने हाल ही में फिल्म आजाद से बॉलीवुड डेब्यू किया है उन्होंने बताया कि रवीना की गोद ली हुई बेटियों यानी अपनी बहनों के साथ उनका कैसा बॉन्ड है।

कैसा है दोस्तों के साथ बॉन्ड

राशा ने कहा कि चारों बहनों और भाई जब साथ आते हैं तो पागलपन हो जाता है। उन्होंने फेमिना को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम जब साथ आते हैं तो बहुत पागलपन हो जाता है। छाया दीदी और रणबीर थोड़े शांत रहते हैं, लेकिन पूजा दीदी और मैं लड़ते हैं और बहस करते हैं।'

रवीना पर खड़े हुए थे सवाल

बता दें कि जब रवीना ने दोनों बेटियों को गोद लिया था तब पूजा 8 साल की थीं और छाया 11 साल की। इससे पहले एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि जब उन्होंने बेटियों को गोद लिया था तब ऐसी अफवाहें भी आई थीं कि ये एक्ट्रेस की रियल बेटी हैं। जूम को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा था, 'जब आप कुछ करते हैं तो हमेशा ट्रोलिंग होती है या कोई न कोई आपको लेकर कमेंट करेगा। मुझे याद है एक आर्टिकल था जिसमें लिखा था ये रवीना की बेटियां हैं जिन्हें एक्ट्रेस ने सबसे छिपाया था। लेकिन जब मैंने उन्हें गोद लिया तब उनकी उम्र 8 और 11 थी तो मैंने ब उन्हें पैदा किया जब मैं 11 या 12 की थी?'

ये भी पढ़ें:रवीना टंडन ने नवविवाहिता जोड़े को गिफ्ट किए अपनी शादी के कंगन, वीडियो वायरल

वहीं दूसरे इंटरव्यू में रवीना ने बेटियों के साथ अपने बॉन्ड को लेकर कहा था, 'यह लाइफटाइम कमिटमेंट है। हमारे बीच प्यार, इमोशन सब है। वो मेरे बच्चों की बड़ी बहने हैं। रवीना की फिल्मोग्राफी की बात करें तो वह अब फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाली हैं जिसमें अक्षय कुमार भी हैं। वहीं राशा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कुछ अनाउंसमेंट नहीं की है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।