टीवी एक्टर के अकाउंट से उड़े 90,740 रुपये, हुए धोखाधड़ी के शिकार
टीवी एक्टर परीमल देसाई, 55, Paytm KYC फ्रॉड के चलते धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। परीमल देसाई, कई पॉपुलर टीवी शो जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके हैं। दरअसल, परीमल के पास एक फोन कॉल आता...

टीवी एक्टर परीमल देसाई, 55, Paytm KYC फ्रॉड के चलते धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। परीमल देसाई, कई पॉपुलर टीवी शो जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके हैं। दरअसल, परीमल के पास एक फोन कॉल आता है, जिसमें उनसे केवाईसी डीटेल को पूरा करने के लिए कहा जाता है। आजकल, Paytm KYC फ्रॉड काफी चल भी रहा है। वह शख्स उनसे Paytm की डीटेल्स देने के लिए कहता है और बोलता है कि वह अपना फोन रिमोट पर उन्हें दे दें, जिससे उनका Paytm KYC डीटेल पूरा किया जा सके। बातों में आकर परीमल ऐसा करते हैं और धोखे से उनके अकाउंट से 90, 740 रूपये निकाल लिए जाते हैं।
पता लगते ही परीमल सामता नगर पुलिस स्टेशन, कांदीवली ईस्ट को इस बारे में जानकारी देते हुए एफआईआर रजिस्टर करने के लिए कहते हैं और धोखाधड़ी का केस बनाने की मांग करते हैं। यह बात 5 जनवरी को घटी होती है। 10 मिनट के अंदर जब परीमल पुलिस स्टेशन पहुंते हैं तो उस समय पुलिस एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर देती है। यहां तक की फ्रॉडस्टर का कॉल पुलिस स्टेशन में भी आता है और वह पुलिस से उसे ट्रैक करने के लिए कहते हैं लेकिन बात नहीं बनती है। अगले दिन उसी नंबर से दोबारा परीमल के पास फोन आता है और दोबारा उनके साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश की जाती है। लेकिन इस बार परीमल चौकन्ना रहते हैं और फोन काट देते हैं।
दो महीने के बाद जब वह इंश्योरेंस कंपनी से पैसा क्लेम करने की मांग करते हैं तो कंपनी उनसे एफआईआर की कॉपी मांगती है। ऐसे में पुलिस स्टेशन के कई चक्कर लगाने के बाद दो महीने बाद एफआईआर दर्ज की जाती है। मामले की जांच चल रही है जो कि राजू कासबे, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर, सामता नगर पुलिस स्टेशन कर रहे हैं।