रजत के बाद अब अभिषेक मल्हान से हुई आसिम की हाथापाई, गुस्से में तोड़ी दीवार कहा-थप्पड़ मार दिया तो...
- आसिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके और बिग बॉस ओटीटी फेम अभिषेक मल्हान के बीच जमकर झगड़ा होता है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिग बॉस फेम और टीवी एक्टर आसिम रियाज हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। आसिम को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी आए दिन सामने आती रहती है। फिर चाहे वो बिग बॉस घर में कंटेस्टेंट संग उनका झगड़ा रहा हो या फिर खतरों के खिलाड़ी के दौरान उनका होस्ट रोहित शेट्टी संग विवाद। इसी बीच अब आसिम एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। आसिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके और बिग बॉस ओटीटी फेम अभिषेक मल्हान के बीच जमकर झगड़ा होता है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देख फैंस भी हैरान हैं।
आसिम रियाज से भिड़े
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 'बैटलग्राउंड' शो के दौरान का है। इस वीडियो में रुबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान अपना दम दिखा रहे हैं। ऐसे में 'बैटलग्राउंड' शो का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पहले तो आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच जुबानी जंग होती हैं, लेकिन उनके बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि वो दोनों हाथापाई पर उतर आते हैं।
आखिर मारपीट तक क्यों पहुंची बात?
वीडियो में आप सुन सकते हैं कि अभिषेक मल्हान, आसिम पर तंज कसते हुए कहते हैं, 'आसिम भाई आप थोड़ा कम बोलो, हो सकता है कि 24 घंटे से पहले ही ये वाला शो भी छोड़ दो।' ये सुनते ही आसिम कहते हैं कि फेक स्माइल फेक ऑडियंस, ये वही बंदा है। आसिम की बात सुनकर अभिषेक मल्हान कहते हैं, 'शेरों के सामने कुत्ते बहुत भौंकते हैं, भौंकते रहो।'
तेरे जैसे 56 देखे हैं मैंने, तू है कौन?
ऐसे में इनके झगड़े के बीच रजत दलाल भी कूद पड़ते हैं। वो कहते हैं, कहते हैं, 'देखते हो फुकरा भी बोलने लग गया है।' जिसके बाद फिर अभिषेक मल्हान आसिम पर तंज कसते हुए कहते हैं, 'मैंने आपको सिखाया है और इसके बाद इस इंडस्ट्री में आप आए हो, पहले जिम ट्रेनर थे।' इस पर आसिम कहते हैं कि जिम ट्रेनर की औकात नहीं है क्या? दोनों की बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। अभिषेक मल्हान कहते हैं कि एक बाप का है तो चेयर मारकर दिखा। वह आगे कहते हैं, 'एक थप्पड़ मार दिया ना तो उड़ जाएगा।' अभिषेक की बात सुनकर आसिम रियाज कहते हैं, 'तेरे जैसे 56 देखे हैं मैंने, तू है कौन?' वो इतने गुस्से में आ जाते हैं कि अपनी जैकेट उतार कर दीवार पर घुसा मारकर उसे तोड़ देते हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।