Sikandar Box Office Day 7 Collection Salman Khan Rashmika Mandanna Movie Saturday Earning Sikandar Box Office Day 7: 100 करोड़ से अब चंद कदम दूर है 'सिकंदर', क्या वीकेंड में दिखा पाएगी कमाल, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sikandar Box Office Day 7 Collection Salman Khan Rashmika Mandanna Movie Saturday Earning

Sikandar Box Office Day 7: 100 करोड़ से अब चंद कदम दूर है 'सिकंदर', क्या वीकेंड में दिखा पाएगी कमाल

  • सलमान और रश्मिका के अलावा मूवी में प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 'सिकंदर' की कमाई की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
Sikandar Box Office Day 7: 100 करोड़ से अब चंद कदम दूर है  'सिकंदर', क्या वीकेंड में दिखा पाएगी कमाल

डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस की फिल्म 'सिकंदर' के रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। फिल्म में सलमान खान को एक्शन करते देखने का उनके फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। 'सिकंदर' ने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मूवी से जितनी उम्मीद की गई थी, ये उतना कमाल नहीं दिखा पा रही है। 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को आज सात दिन हो गए हैं। ऐसे में अब 'सिकंदर' के शनिवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं अब तक 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।

क्या वीकेंड में करेगी कमाल?

सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' में उनके अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। सलमान और रश्मिका के अलावा मूवी में प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 'सिकंदर' की कमाई की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। इसकी कमाई महज 7 दिनों में ही सिंगल डिजिट में सिमट कर रह गई है। 'सिकंदर' ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, अब सिकंदर के शनिवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' ने 7वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 97.50 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें 'सिकंदर' का कलेक्शन

डे 1- 26 करोड़

डे 2- 29 करोड़

डे 3- 19.5 करोड़

डे 4- 9.75 करोड़

डे 5- 6 करोड़

डे 6- 3.5 करोड़

डे 7- 3.75 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 97.50 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:सैफ की ठुकराई ये 6 फिल्में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शामिल है शाहरुख की 3 मूवी
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।