Woman Files Complaint Against Husband for Dowry Demands and Domestic Violence दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक में मुकदमा दर्ज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWoman Files Complaint Against Husband for Dowry Demands and Domestic Violence

दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक में मुकदमा दर्ज

Shamli News - नगर के मोहल्ला खैलकलां निवासी आसमा ने अपने पति शमीम और परिवार के खिलाफ दहेज की मांग और मारपीट का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि शमीम ने उसे जान से मारने की कोशिश की और फिर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 11 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक में मुकदमा दर्ज

नगर के मोहल्ला खैलकलां काजी का बाग निवासी आसमा ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह मोहल्ले के ही शमीम के साथ हुआ था। उससे दहेज में एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी। मना करने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। दस मार्च की शाम करीब साढ़े पांच बजे रोजा इफ्तारी के समय उसका पति शमीम, ननद कसीमा, देवर हसीन निवासीगण खैलकलां और वसीमा निवासी रेतावाला आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए एक लाख रुपये की मांग दोहराई। जब उसने असमर्थता जताई, तो उसके पति शमीम ने बिजली की प्रेस की डोरी से उसका गला घोंटकर जान से करने का प्रयास किया। शोर-शराबा होने पर पड़ोसी आ गए, जिसके बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।