YRKKH Twist: अभिरा को चुभेंगे रूही के बेटे दक्ष के शब्द, स्वर्णा भी रह जाएगी दंग
- Yeh Rishta Kya Kehlata hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित की मौत के बाद रूही सदमे में है। ऐसे में अभिरा और अरमान मिलकर रूही और रोहित के बेटे दक्ष का ख्याल रख रहे हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में कुछ ऐसा होगा जिसे देखकर आप अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे। दरअसल, रोहित के जाने के बाद रूही दुखी है। वह खुद को संभालने की कोशिश कर रही है, लेकिन संभाल नहीं पा रही है। ऐसे में अरमान और अभिरा मिलकर रूही और दक्ष का ख्याल रख रहे हैं।
दक्ष के शब्द
आने वाले एपिसोड्स में एक सीन दिखाया जाएगा जिसमें दक्ष कुछ बोलने की कोशिश करेगा। वह वीडियो कॉल पर अचानक रूही को “मम्मा” और अरमान को “पापा” कहने लगेगा। एक तरफ, दक्ष के पहली बार बोलने की खुशी होगी। दूसरी तरफ, दक्ष का रोहित की जगह अरमान को पापा बोलने का दुख।
रूही का रिएक्शन
स्वर्णा दंग रह जाएगी। स्वर्णा को याद आएगा कि कैसे रूही भी अपने पापा नील की जगह अभिमन्यु को पॉपी कहती थी। अरमान और अभिरा को समझ नहीं आएगा कि वे कैसे रिएक्ट करें। रूही अपने आंसू रोकने की बहुत कोशिश करेगी, लेकिन रोक नहीं पाएगी। वह टूट जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी। ऐसे में अरमान, रूही को संभालेगा।
अरमान और अभिरा
अरमान, रूही को शांत कराने की कोशिश करेगा। वह रूही को संभालते-संभालते अभिरा से आंखों ही आंखों में बात करेगा। वह अभिरा से कहेगा कि उसे भी आराम की जरूरत है। वह कब तक दूसरों को अकेले संभालेगी। उसे भी इस दुख से उभरने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।