क्यूब रूट फाउंडेशन ने दो सौ मरीज गोद लिए
Hapur News - -सभी को पोषण पोटलियां वितरित की गईंबड़ी पहल फोटो नंबर 209 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा दो सौ मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पोषण

क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा दो सौ मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पोषण पोटलियां वितरित करते हुए टीबी मुक्त भारत से जुड़े अभियान में अहम पहल की गई। गढ़ सीएसची में गुरुवार को क्यूब रूट फाउंडेशन के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो सौ क्षय रोगियों को पोषण पोटलियां वितरित की गईं। कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी के निर्देशन और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.राजेश सिंह की देखरेख में हुआ। जिसमें क्यूब हाइवे संस्था द्वारा वित्त पोषित क्यूब रूट फाउंडेशन ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 250 रोगियों को गोद लेने का लक्ष्य रखा गया है। प्रोजेक्ट हैड अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को सिंभावली पीएचसी में भी पोषण पोटली वितरित की जाएंगी। जिनमें सोयाबीन, दाल, गुड़, तिल, गजक, प्रोटीन पाउडर जैसी पोषक सामग्री होती है। उन्होंने बताया कि इन सभी मरीजों को प्रत्येक माह यह पोषण पोटली वितरित की जाएगी ताकि पोषक तत्व वाली खुराक मिलने से उनकी सेहत में सुधार हो सके। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि जनपद में अन्य संस्थाएं जैसे रोटरी क्लब, व्यापार संघ, लायन क्लब, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, देवनंदनी हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल और मोनाड विश्वविद्यालय भी टीबी रोगियों के लिए पोषण पोटलियां वितरित कर रही हैं। कार्यक्रम में आए मरीजों और उनके तीमारदारों को जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने टीबी के लक्षण, निदान और रोग से बचाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान रुपेश सिंह, राज्यवर्धन सिंह चौहान, राकेश राय, राजेश चौधरी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.शशि भूषण सहित कई चिकित्सक एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।