एसडीएम ने फार्मर रजिस्ट्री की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी
Hapur News - -अपेक्षित तेजी लाने को दिए कड़े दिशा निर्देश तैनाती -लापरवाही या ढिलाई होने की तो होगी विभागीय कार्रवाई फोटो नंबर 200 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। र्फा

र्फार रजिस्ट्री के कार्य में अपेक्षित स्तर पर तेजी न आने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। एसडीएम साक्षी शर्मा ने गुरुवार को तहसील में स्थित अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। का आयोजन किया। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि किसानों की भलाई के लिए विशेष कैंप लगाए जाएं, ताकि जागरूकता बढऩे के साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके। एसडीएम ने कहा कि किसानों के नाम में संशोधन के साथ ही आधार लिंकिंग बेहद जरूरी है, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने में किसानों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने नाम संशोधन, मोबाइल नंबर में बदलाव के साथ ही आधार लिंक करवाने के काम में तेजी लाने की सर्वाधिक जरूरत है। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी किसान संबंधित सुविधाओं का लाभ उपयुक्त समय और सही ढंग में उठा सकें। एसडीएम ने बताया कि गढ़ क्षेत्र का फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य अभी तक 47.8 प्रतिशत हो पाया है। इसलिए कार्य में तेजी लाने को हरसंभव प्रयास करते हुए किसानों को अपनी फार्मर रजिस्टरी बनवाने के लिए जागरूक करते रहें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करें, ताकि किसानों की समस्याओं का प्रभावी और त्वरित ढंग में समाधान हो सके। बैठक में कृषि, राजस्व समेत कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।