Minor Girl Rescued from Trafficking at Farbisganj Railway Station अररिया : रेलवे स्टेशन पर नेपाल की लड़की का आरपीएफ व एनजीओ ने किया रेस्क्यू, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMinor Girl Rescued from Trafficking at Farbisganj Railway Station

अररिया : रेलवे स्टेशन पर नेपाल की लड़की का आरपीएफ व एनजीओ ने किया रेस्क्यू

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़की को लावारिश अवस्था में पाया गया। वह नेपाल के जनकपुर से भटककर आई थी और देह व्यापार में भेजे जाने की आशंका थी। आरपीएफ और जागरण कल्याण भारती की मदद से लड़की की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 25 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
अररिया : रेलवे स्टेशन पर नेपाल की लड़की का आरपीएफ व एनजीओ ने किया रेस्क्यू

फारबिसगंज, निज संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर बुधवार को नेपाल के जनकपुर से भटक कर आयी नाबालिग लड़की दलदल में फंसने से बच गयी। प्लेटफार्म संख्या एक पर नाबालिग लावारिश अवस्था में मिली। इनके पीछे कुछ लड़के और महिलाएं पड़ी हुई थी जिसे देह व्यापार में भेजने की आशंका थी। जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने उक्त लड़की को अपने साथ आरपीएफ कार्यालय लाई। इसके बाद जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर जागरण कल्याण भारती की टीम स्टेशन पर पहुंची और लड़की की काउंसिलिंग की। तब पता लगा कि लड़की नाबालिग है और दो महीने पूर्व इसकी शादी की गई है। लड़की नेपाल की रहने वाली थी और उसके के पास किसी तरह का पहचान पत्र नहीं था। जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने इसकी सूचना जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य नीतेश कुमार पाठक को दी। बाल संरक्षण इकाई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन अररिया की तरफ से जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया की सदस्य एवं समाजसेवी पिंकी कुमारी एवं टीम को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर भेजा और बच्ची को अपने हैंड ओवर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।