Thieves Steal Jewelry and Cash Worth Millions from Family Home in Mandir Road इटावा में सोता रहा परिवार, चोरों ने लाखों के जेवर किए पार, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsThieves Steal Jewelry and Cash Worth Millions from Family Home in Mandir Road

इटावा में सोता रहा परिवार, चोरों ने लाखों के जेवर किए पार

Etawah-auraiya News - मंडी रोड पर बुधवार रात एक परिवार के घर में चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। सुबह छत के गेट का ताला टूटा मिला। घर में सो रहे परिवार को जब जागने पर चोरी की जानकारी हुई, तब तक चोर फरार हो चुके थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 11 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में सोता रहा परिवार, चोरों ने लाखों के जेवर किए पार

मंडी रोड पर बुधवार रात घर में सो रहे परिवार के नाक के नीचे से चोर लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह छत पर लगे गेट का ताला टूटा हुआ मिलने पर वारदात की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। कस्बा के मंडी रोड के पास राधा बल्लभ नगर के रहने वाले सुभाष चन्द्र के मकान में बुधवार रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सुभाष चंद्र ने बताया उनके दो बेटे हैं।जिनमें एक बेटा अपने परिवार के साथ दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। दूसरा बेटा जितेंद्र और उसकी पत्नी नीता हमारे साथ घर पर रहते हैं। रात में सभी लोग नीचे के हिस्से में सोए हुए थे। चोर छत पर लगे स्टील के गेट के ताले को काटकर घर में घुसे, ऊपर की मंजिल में रखी अलमारी को उथल-पुथल कर दिया। बाद में चोर घर के नीचे हिस्से में बरामदे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा एक तीन तोले का हार, चार चूड़ी, तीन अंगूठी, एक बाजूबंद, एक हाथ फूल समेत अलमारी में रखे बीस हजार रुपये चुरा ले गए। जेवर की कीमत करीब छह लाख रुपये है। पुत्र बधू जागी तब उसने अलमारी का सामान बिखरा पाया और छत के गेट का ताला कटा हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।