युवक की मौत के मामले में अज्ञात चालक विरुद्ध दर्ज हुआ मामला
Shamli News - दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग पर गांव जसाला के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 22 वर्षीय इसरार की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद...

थाना क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग गांव जसाला के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी हैं। थाना क्षेत्र के गांव खन्द्रावली 22 वर्षीय इसरार पुत्र ताहिर खेत पर मशीन लेकर गेहूं काटने के लिए गया था। बुधवार की शाम को युवक बाइक पर सवार होकर जसाला के निकट जा रहा था। परिजनों के अनुसार दिल्ली नेशनल हाईवे शामली की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने इसरार को अपनी चपेट में लेकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर ने जांच के दौरान घायल को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के भाई इनाम ने पुलिस को अज्ञात चालक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई को शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।