जगदीश सिंह एक सच्चे समाजसेवी और प्रखर वक्ता थे : विधायक
हजारीबाग में जगदीश सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर मांडू विधायक निर्मल महतो ने उन्हें सच्चे समाजसेवी और प्रखर वक्ता बताया। उन्होंने कहा कि जगदीश सिंह ने अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित किया और हमेशा...

हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जगदीश सिंह एक सच्चे समाजसेवी और प्रखर वक्ता थे ।वे समाज के विकास में हमेशा आगे रहा करते थे ।यह बातें मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने जगदीश सिंह के 11 वीं पुण्यतिथि पर कहीं । उन्होंने कहा कि जगदीश सिंह अपने जीवन को समाज सेवा के लिए ही न्योछावर कर दिया था ।वे हमेशा गरीबों के प्रति सहानुभूति रखते थे । उन्होंने गरीबों के दुःख दर्द को हमेशा अपना दुःख दर्द समझते थे । विधायक ने उनके पुण्यतिथि को और भव्य रूप से मनाने की बात कही ।इस अवसर पर प्रभु नारायण सिंह ,जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली , चुरचू प्रखंड प्रमुख निरंजन साव , सुरेंद्र सिंह , राजबहादुर सिंह , प्रदीप सिंह , सतेन्द्र नाथ सिंह , रामसहाय सिंह , जयनारायण सिंह , महेंद्र सिंह , दीपक सिंह , रामप्रवेश सिंह , सुर्यनारायण सिंह , दिलीप सिंह , देवव्रत सिंह , लक्ष्मी नारायण सिंह , पूर्व मुखिया परमेश्वर महतो , रामदेव सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।