SP s Strategy for 2027 Elections Leaders Assigned to Booths and Polling Stations बूथ-पोलिंग प्रभारी बनेंगे सपा नेता, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSP s Strategy for 2027 Elections Leaders Assigned to Booths and Polling Stations

बूथ-पोलिंग प्रभारी बनेंगे सपा नेता

Lucknow News - सपा की महानगर ईकाई ने 2027 विधानसभा चुनाव के लिए बूथ और पोलिंग स्तर पर नेताओं को प्रभारी बनाने का निर्णय लिया है। कैसरबाग में हुई बैठक में महानगर अध्यक्ष फाखि़र सिद्दीकी ने वोटरों के संपर्क में रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
बूथ-पोलिंग प्रभारी बनेंगे सपा नेता

सपा की महानगर ईकाई ने चुनाव के लिए बूथ व पोलिंग स्तर पर नेताओं को प्रभारी बनाने का फैसला लिया है। इसको लेकर गुरुवार को कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर कार्यालय पर एक बैठक हुई। इसमें महानगर अध्यक्ष फाखि़र सिद्दीकी ने सबके समक्ष इसकी रुपरेखा रखी । उन्होंने कहा की 2027 विधानसभा चुनाव के चलते हर नेता और कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ और पोलिंग पर डटना होगा। वोटरों के संपर्क में रहना होगा। पार्टी नये बूथ लेवल एजेंट बनाकर विधानसभा वार और वार्ड वार मतदाता सूची से डोर-टू-डोर जाकर फर्जी नामों को हटवाने, नये वोटरों को बढ़वाने का कार्य करेगी। मीडिया प्रभारी गौरव सिंह यादव ने बताया कि लखनऊ महानगर सीमा के विधानसभाओं का निर्वाचन सम्बन्धित कार्य देखने हेतु अधिवक्ता कलीम-उर-रहमान को प्रभारी व अधिवक्ता मनीष यादव को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।