Teacher Killed in Hit-and-Run Incident in Sitamarhi अमघट्टा में अज्ञात वाहन की ठोकर से शिक्षक की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTeacher Killed in Hit-and-Run Incident in Sitamarhi

अमघट्टा में अज्ञात वाहन की ठोकर से शिक्षक की मौत

सीतामढ़ी के अमघट्टा रेलवे गुमटी के पास एक शिक्षक कपील देव राम की अनजान वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। वह डुमरा प्रखंड के अमघट्टा माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे। घटनास्थल पर राहगीरों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 11 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
अमघट्टा में अज्ञात वाहन की ठोकर से शिक्षक की मौत

सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के अमघट्टा रेलवे गुमटी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की दोपहर एक शिक्षक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के श्रीनगर तेलियाही गांव निवासी 42 वर्षीय शिक्षक कपील देव राम के रुप में की गई। वें डुमरा प्रखंड के अमघट्टा माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि डुमरा शंकर चौक स्थित अपने डेरा से शिक्षक पैदल टहलने निकले थे। इसी बीच अमघट्टा गांव के समीप सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ शव मिला। सड़क से गुजर रहे राहगीरों नजर जख्मी अवस्था में पड़े शिक्षक पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने ऑटो से डुमरा रोड स्थित निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। जहां उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना की सूचना पर पत्नी और परिजन अस्पताल परिसर पहुंचे। जहां शव को देखकर सभी रोने लगे। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गयी। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टयां ठोकर लगने से मौत होने का प्रतीत होता है। घटना कैसे हुई किसी ने देखा नही, एक ऑटो चालक सदर में उन्हें लेकर आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।