Hanuman Jayanti Celebrations in Chausana Colorful Decorations and Cultural Festivities बालाजी जयंती से पूर्व मन्दिर को रंगीन लाईटो से सजाया,तैयारियॉ जोरो पर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHanuman Jayanti Celebrations in Chausana Colorful Decorations and Cultural Festivities

बालाजी जयंती से पूर्व मन्दिर को रंगीन लाईटो से सजाया,तैयारियॉ जोरो पर

Shamli News - बालाजी जयंती से पहले चौसाना के हनुमान धाम को सजाया गया है। इस मौके पर विभिन्न प्रदेशों के करतबबाज और बैंड-बाजे शामिल होंगे। हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष पूजा और भंडारे की तैयारी है। शोभायात्रा 12 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 11 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
बालाजी जयंती से पूर्व मन्दिर को रंगीन लाईटो से सजाया,तैयारियॉ जोरो पर

बालाजी जयंती से पूर्व चौसाना के हनुमान धाम को रंगीन लाईटों से सजाया गया है। बालाजी जयंती पर हनुमान धाम पर अनेक प्रदेशों के करतबबाज अपनी प्रतिभा को दिखाते है और अलग अलग जनपदों के बैंडबाजे भी बालाजी की जयंती मे शामिल होते है। जिसके तैयारियां शुरू हो चुकी है। हनुमान जयंती को लेकर चौसाना-गढ़ी हसनपुर के मंदिरो में विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार की शाम तक तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया। वही गढ़ी हसनपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर फूलों से सजे दरबार में सुंदरकांड पाठ होगा। हनुमान मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ तैयारियां की जा रही हैं। वही चौसाना में बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती पर अनेक आकर्षक कार्यक्रम होंगे और भंडारा भी होगा। मंदिर में फूलों से दरबार सजाया जाएगा। इस दिन शिवराज योग, गजकेसरी योग, कलानिधि योग बन रहा है। इन योगों में हनुमानजी का पूजा पाठ करने से शीघ्र मनोवांछित फल प्राप्त होता है। चौसाना में पुलिस चौकी के निकट स्थित बालाजी मंदिर में हनुमानजी को विशेष फूलो से सजाकर शृंगार होगा। मंदिर प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि हर वर्ष बालाजी मंदिर को हनुमान जयंती पर सजाया जाता है। कई तरह के फूलों से दरबार सजाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल शनिवार को सुबह 8 बजे चौसाना के मेन बाजार स्थित हनुमान धाम से शोभायात्रा व ध्वज यात्रा शुरू होगी जो मुख्य मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पर आकर समाप्त होगी। इसके लिए एक दर्जन अलग अलग बैंड एवं डीजे आदि जन्मोत्सव में शामिल होंगे। कार्यक्रम में बजरंग दल सहित हिंदू संगठन भी हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।