Concerns Raised by Traders at Uttar Pradesh Business Council Meeting in Kopaganj व्यापारियों ने समस्या समाधान के लिए सीएम को भेजा पत्र, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsConcerns Raised by Traders at Uttar Pradesh Business Council Meeting in Kopaganj

व्यापारियों ने समस्या समाधान के लिए सीएम को भेजा पत्र

Mau News - उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक कोपागंज में हुई, जहां व्यापारियों ने बाजार में बिजली के जर्जर तारों और जलभराव की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 11 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने समस्या समाधान के लिए सीएम को भेजा पत्र

पूराघाट। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को कोपागंज में व्यापार मंडल के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों ने कोपागंज बाजार में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की। अंत में समस्याओं से संबंधित एक पत्रक मुख्यमंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि पूरे बाजार में बिजली के तार पुराने और जर्जर स्थिति में होकर जगह-जगह लटक गए हैं। तारों के आपस में लड़ने के कारण लगातार स्पार्किंग होती है। जिससे आए दिन खतरे का अंदेशा बना रहता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली के तारों के लटकने की समस्याओं के साथ-साथ कोपागंज नगर में थोड़ी सी भी बारिश हो जाने पर थाने के सामने से भारत मिलाप रोड और ओड़ियाना के मैदान तक सड़क पर दो फिट तक पानी जमा हो जाता है। कहा कि कोपागंज बाजार की समस्याओं को लेकर जल्द ही व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा। बैठक में आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, कोपागंज के अध्यक्ष अमृतलाल जायसवाल, मनोज कुमार बरनवाल, ओम जी बरनवाल, युवा अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, युवा महामंत्री विकास वर्मा, दीपक मद्धेशिया, राहुल उमर वैश्य, संदीप शर्मा, सत्यम जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, अभय तिवारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।