इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में रामगढ़ ने सरायकेला को हराया
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लोहरदगा में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रामगढ़ ने सरायकेला खरसावां को 196 रनों से हराया। रामगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए,...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से लोहरदगा में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट (ग्रुप ए) में गुरुवार को रामगढ ने सरायकेला खरसावां की टीम को 196 रनों से पराजित कर दिया। बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में रामगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए सरायकेला खरसावां की टीम 18.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना पाई। इसमें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब रामगढ़ के देवेश गोयल को मिला। उसने 73 गेंदों पर 111 रन की शानदार पारी खेली थी। समारोह में जेएससीए की ओर से प्रतिनियुक्त टीआरडीओ राजेश झा ने विजेता टीम को पांच हजार रुपए नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।