छात्रा को गाली देने पर मुकदमा दर्ज
Ayodhya News - रूदौली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को रास्ते में रोककर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई...

शुजागंज। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को रास्ते में रोक कर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। शुजागंज चौकी क्षेत्र के ऐथर गांव निवासी रामशंकर श्रीवास्तव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि पुत्री विद्यालय से घर आ रही थी। रास्ते में निहाल शाह पुत्र इमाम अली निवासी ग्राम कोपेपुर थाना पटरंगा ने पुत्री को ग्राम ऐथर के पास रोककर अनायास मां- बहन की गाली दी। पुत्री के मना करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।