बिना लाइसेंस वाले बिचौलिए किसानों से खरीद रहे गेहूं
Mau News - घोसी के मझवारा क्षेत्र में बिचौलिए बिना लाइसेंस के किसानों से गेहूं खरीद कर रहे हैं। ये किसान को सरकारी दाम से अधिक दाम का लालच देकर उनके गेहूं की घटतौली कर रहे हैं। इससे सरकार को टैक्स की चपत लग रही...

घोसी। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार और आस-पास के गांवों में इन दिनों बिना लाइसेंस के बिचौलिए धड़ल्ले से गेहूं की खरीद कर रहे हैं। किसानों को सरकारी रेट से अधिक दाम देने का लालच देकर उनके गेहूं की तौल करा रहे हैं। ये बिचौलिएं एक ओर जहां घटतौली कर किसानों को चूना लगा रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार से टैक्स की भी चोरी की जा रही है। एक ओर जहां राज्य सरकार किसानों से गेहूं सहकारी क्रय केन्द्रों पर बेचने का आह्वान कर रही है, तो दूसरी ओर बाजार क्षेत्र में इन दिनों बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। इनके द्वारा बिना खाद्य विभाग में पंजीकरण के धड़ल्ले से गेहूं की खरीद व भंडारण किया जा रहा है। बता दें मझवारा क्षेत्र के एक गांव में विगत सोमवार की देर शाम एक गांव में बिचौलिएं द्वारा किसान के गेहूं तौल के दौरान घटतौली का मामला सामने आने पर किसानों ने हंगामा किया था। बिचौलिए से इतर दूसरे तराजू पर गेहूं की तौल करने पर प्रति बोरी ढाई से चार किलो तक की घटतौली सामने आई। बहरहाल सरकार द्वारा संचालित सहकारी समितियों और पीसीएफ खरीद केन्द्रों पर कर्मियों की मनमानी से जहां किसान केंद्र तक पहुंचने से कतरा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बिचौलिये क्षेत्र में धड़ल्ले से बिना पंजीकरण गेहूं की खरीद कर अवैध तरीके से भंडारण कर रहे हैं। जिससे सरकार को लाखों रुपये के टैक्स की चपत लग रही है।
मई 2018 में पकड़ा गया था 755 बोरी गेहूं
घोसी। मई 2018 में घोसी कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरी जमालपुर में किसानों का बिचैलियों द्वारा खरीदकर कालाबाजारी के लिये रखा गया 755 बोरी गेहूं प्रशासन की छापेमारी में बरामद किया गया था। किसानों से कम कीमत पर यह गेहूं खरीद कर कालाबाजारी के लिये शहीद मार्ग पर लबे रोड एक प्राइवेट मिल में सरकारी बोरे में भरकर रखा गया था। मझवारा बाजार में कालाबाजारी के लिए खाद्यान्न भंडारण का मामला कोई नया नहीं है। कई बार अधिकारियों की छापेमारी में सैकड़ों क्विंटल खाद्यान्न बरामद हो चुका है, लेकिन तहसील प्रशासन व खाद्य विभाग इसपर रोक लगाने में नाकाम ही रहा है।
अगस्त 2019 में 500 बोरी खाद्यान्न हुआ था बरामद
घोसी। 16 अगस्त 2019 को स्थानीय तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित अदरी-मधुबन शहीद मार्ग पर किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास एक मकान में कालाबाजारी के लिये रखा 504 बोरी खाद्यान्न बरामद किया गया था। तत्कालीन उपजिलाधिकारी घोसी निरंकार सिंह की छापेमारी के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में कालाबाजारी कर रखा गया चावल और गेहूं बरामद किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।