After Ranveer Allahbadia Comedian Swati Sachdeva Slammed Slammed For Controversial Joke Involving Her Mother 'शर्मनाक! इस जैसी महिलाएं...,रणवीर के बाद अब स्वाति सचदेवा ने अपनी ही मां पर की अश्लील कॉमेडी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAfter Ranveer Allahbadia Comedian Swati Sachdeva Slammed Slammed For Controversial Joke Involving Her Mother

'शर्मनाक! इस जैसी महिलाएं...,रणवीर के बाद अब स्वाति सचदेवा ने अपनी ही मां पर की अश्लील कॉमेडी

  • रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब एक और फीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन ने सेक्स टॉय वाइब्रेटर के नाम पर शो में सबसे सामने अपनी मां को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर लोग भड़क गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
'शर्मनाक! इस जैसी महिलाएं...,रणवीर के बाद अब स्वाति सचदेवा ने अपनी ही मां पर की अश्लील कॉमेडी

कॉमेडी शो के नाम पर इन दिनों काफी अश्लील कंटेस्टेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर काफी विवादों हुआ। शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद कई राज्यों में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। वहीं, अब रणवीर के बाद अब एक और फीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन ने सेक्स टॉय वाइब्रेटर के नाम पर शो में सबसे सामने अपनी मां को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर लोग भड़क गए हैं।

'मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं'

ये स्टैंडअप कॉमेडियन कोई और नहीं, बल्कि स्वाति सचदेवा हैं। स्वाति का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां को लेकर अश्लील बात कहती नजर आ रही हैं। वायरल क्लिप में स्वाति कहती हैं, 'मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। अभी हाल ही में मेरा उनके साथ एक हादसा हो गया, उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था, वो मेरे पास पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास ठुमकते-ठुमकते आईं। मेरे पास आकर बोला कि इधर आओ और मेरे पास बैठो। आराम से बैठो, मुझे तुमसे एक दोस्त की तरह बात करनी है।' उन्होंने यह भी कहा, 'ये पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली है।'

माता-पिता को खुद पर शर्म आनी चाहिए

इस वीडियो क्लिप को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोग स्वाति पर काफी भड़के हुए हैं। यहीं नहीं, लोगों ने स्वाति के खिलाफ एक्शन की मांग की है। एक यूजर ने लिखा, 'बेशर्म...शर्मनाक। थोड़ा बहुत हंसी मजाक चलता है पर ये तो अब हद ही कर रहे हैं...। एक नाराज यूजर ने लिखा, 'खुद को मशहूर करने के लिए माता-पिता की कोई इज्जत नहीं है।' एक दूसरा लिखता है,'शर्मनाक. कॉमेडी और आजादी के नाम पर कुछ महिलाएं पूरे समुदाय को बदनाम कर रही हैं।' एक लिखता है, 'घृणित, उसके माता-पिता को खुद पर शर्म आनी चाहिए।' यही नहीं, कुछ यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को भी टैग किया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें:प्रियंका की इन टॉप 10 फिल्मों को IMDb पर मिली हाई रेटिंग, ये मूवी है नंबर-1 पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।