Apni Maa Ka Doodh Piya Hai To Bigg Boss OTT 3 Fame Neeraj Goyat Challenges Abhishek Malhan See How Youtuber React अपनी मां का दूध पी रखा है...नीरज गोयत ने किया चैलेंज तो अभिषेक मल्हान बोले- मैं उनकी काफी..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीApni Maa Ka Doodh Piya Hai To Bigg Boss OTT 3 Fame Neeraj Goyat Challenges Abhishek Malhan See How Youtuber React

अपनी मां का दूध पी रखा है...नीरज गोयत ने किया चैलेंज तो अभिषेक मल्हान बोले- मैं उनकी काफी...

नीरज गोयत ने हाल ही में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान को चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो बॉक्सिंग रिंग पर आओ और मुझसे लड़ो तो जानें अभिषेक ने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
अपनी मां का दूध पी रखा है...नीरज गोयत ने किया चैलेंज तो अभिषेक मल्हान बोले- मैं उनकी काफी...

अभिषेक मल्हान और नीरज गोयत दोनों ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे हैं हालांकि अलग-अलग सीजन में। अब नीरज और अभिषेक के बीच हाल ही में विवाद हो गया। नीरज ने वहीं सबके सामने अभिषेक और बाकी इंफ्लूएंसर्स को बॉक्सिंग मैच के लिए चैलेंज किया है। यह सब नीरज ने तब बोला जब अभिषेक ने हाल ही में कहा था कि नीरज को प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंफ्लूएंसर्स के साथ लड़ना चाहिए।

अभिषेक को लेकर क्या बोले नीरज

ईसीएल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नीरज ओपन चैलेंज दे रहे हैं। वह कहते हैं मेरे सारे इंफ्लुएंसर्स भाइयों से एक बात कहूंगा जो अपनी मां का दूध पी रखा है, बॉक्सिंग रिंग में उतरो। मेरे साथ वन ओ वन फाइट करो, मैं तैयार बैठा हूं। उन्होंने अभिषेक पर भी गुस्सा जाहिर किया और कहा, मेरी पोस्ट थी एक उसपे फुकरा इंसान कमेंट में हाहाहा करके भाग गया। ऐसे भाग कर काम थोड़ी चलेगा। बॉक्सिंग रिंग मैं आ फाइट कर।

एल्विश की तारीफ की

नीरज ने आगे कहा, 'असली फाइट करो, मैं तैयार बैठा हूं। नीरज ने फिर एल्विश की तारीफ की और कहा, एक ही असली इंफ्लूएंसर देखा है मैंने इंडिया में, एल्विश यादव। नीरज ने वैसे एल्विश को भी ओपन बॉक्सिंग चैलेंज दिया है'।

अभिषेक की पांडा गैंग का मजाक बनाते हुए नीरज ने कहा, 'और ये ऑफर असली इंफ्लुएंसर के लिए है जिन्होंने जिंदगी में कोई तीर मार रखा है। उन आंडू-पांडू के लिए नहीं जिन्होंने कुछ नहीं करा।'

ये भी पढ़ें:अरमान और विशाल के थप्पड़ विवाद पर बोले अभिषेक मल्हान, कहा- नियम हैं कि अगर...

अभिषेक का जवाब

नीरज के वीडियो पर अभिषेक ने अपना जवाब दिया, 'कोई सीन नहीं है नीरज का। मैं उनकी काफी रिस्पेक्ट करता हूं। वह कुछ भी बोल सकते हैं। वह ईसीएल आए थे और मुझे देखकर एक्साइटेड हो गए थे।' अभिषेक ने बताया कि उन्होंने नीरज को कहा था कि इंफ्लुएंसर जो प्रोफेशनल बॉक्सर हो उससे लड़ो। वह बॉक्सिंग को पॉपुलर करना चाहते हैं इसलिए वह ये सब कर रहे हैं। वह बस मेरे रिप्लाई का इंतजार कर रहे हैं ताकी बॉक्सिंग फेमस हो जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।