Barkha Bisht On People Holding Karan Veer Mehra Responsible For Her Broken Marriage 'उसका पति ये सब कैसे होने देता है?' बिग बॉस के इस विनर को लोगों ने ठहराया था बरखा बिष्ट के तलाक का जिम्मेदार, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBarkha Bisht On People Holding Karan Veer Mehra Responsible For Her Broken Marriage

'उसका पति ये सब कैसे होने देता है?' बिग बॉस के इस विनर को लोगों ने ठहराया था बरखा बिष्ट के तलाक का जिम्मेदार

  • एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और उनके पूर्व पति इंद्रनील सेनगुप्ता का कुछ साल पहले तलाक हो गया था। अब वो अपनी 13 वर्षीय बेटी मीरा की देखभाल कर रही हैं। ऐसे में तलाक के बाद बरखा का नाम कई लोगों के साथ चर्चा में आया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
'उसका पति ये सब कैसे होने देता है?' बिग बॉस के इस विनर को लोगों ने ठहराया था बरखा बिष्ट के तलाक का जिम्मेदार

टीवी शो और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली एक्ट्रेस बरखा बिष्ट आज अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ बरखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। बरखा और उनके पूर्व पति इंद्रनील सेनगुप्ता का कुछ साल पहले तलाक हो गया था। अब वो अपनी 13 वर्षीय बेटी मीरा की देखभाल कर रही हैं। ऐसे में तलाक के बाद बरखा का नाम कई लोगों के साथ चर्चा में आया। इसमें उनके खास दोस्त करण वीर मेहरा का नाम भी शामिल है। ऐसे में अब बरखा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करण संग रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।

करण को ठहराया गया शादी टूटने का जिम्मेदार

बरखा बिष्ट ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान बरखा ने बताया कि उनका नाम करण वीर मेहरा के साथ उनकी दोस्ती पर न सिर्फ सवाल उठाया गया, बल्कि आशीष शर्मा के साथ भी नाम जोड़ा गया था। बरखा ने कहा, 'लोग कह रहे हैं, मुझे पता है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, बहुत स्पेशल लोग हैं मेरी लाइफ में। जैसे करण वीर मेहरा। बीच में लोगों ने ये भी कहा कि मेरा और करण वीर का कुछ चक्कर चल रहा है। बहुत सारे लोगों ने मुझे इस पर ट्रोल किया। खासकर जब मैं उनको बिग बॉस 18 में सपोर्ट करने गई, सबने बोला कि इसी वजह से इसकी शादी टूटी है क्योंकि इतना करण-करण करती रहती है।'

उसका पति यह सब कैसे होने देता है

इंटरव्यू में जब बरखा से करण वीर मेहरा के साथ तस्वीरें पोस्ट करने पर ट्रोल्स से निपटने के बारे में पूछा, तो अभिनेत्री ने कहा, 'इससे पहले भी, मैंने करण के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। किसी ने लिखा, 'उसका पति यह सब कैसे होने देता है?' आशीष शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बरखा ने कहा, 'जब भी उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो वह उनसे जुड़ जाती हैं। अभिनेत्री ने कबूल किया कि उन्होंने कभी भी अपने रिश्तों को नहीं छिपाया।

बरखा बिष्ट का वर्कफ्रंट

बरखा बिष्ट ने कितनी मस्त है जिंदगी, कसौटी जिंदगी की, कैसा ये प्यार है, आहट, डोली सजा के, साजन घर जाना है जैसे कई टीवी शोज में काम किया है। अभिनेत्री ने राजनीति, गोलियों की रासलीला राम-लीला, पीएम नरेंद्र मोदी, सफेद आदि फिल्मों में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें:'तारक मेहता' में नई दयाबेन का रोल निभाने पर काजल पिसल ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।