Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Kajal Pisal Denies Replacing Disha Vakani In TMKOC After Old Photos As Dayaben Go Viral 'तारक मेहता' में नई दयाबेन का रोल निभाने पर काजल पिसल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हां मैंने ऑडिशन दिया...', Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Kajal Pisal Denies Replacing Disha Vakani In TMKOC After Old Photos As Dayaben Go Viral

'तारक मेहता' में नई दयाबेन का रोल निभाने पर काजल पिसल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हां मैंने ऑडिशन दिया...'

  • सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल, दिशा वकानी को रिप्लेस करेंगी। काजल शो में दयाबेन का किरदार निभाएंगी। ऐसे में अब इन खुद काजल पिसल ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
'तारक मेहता' में नई दयाबेन का रोल निभाने पर काजल पिसल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हां मैंने ऑडिशन दिया...'

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले करीब 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने टीआरपी लिस्ट में भी अपनी धाक जमा रखी है। तारक मेहता शो की कहानी ही नहीं इसके कैरेक्टर्स भी काफी पसंद किए जाते हैं। इन दिनों दयाबेन की वापसी को लेकर खबर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल, दिशा वकानी को रिप्लेस करेंगी। काजल शो में दयाबेन का किरदार निभाएंगी। ऐसे में अब इन खुद काजल पिसल ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

काजल ने बताया TMKOC में काम करने का सच

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का रोल निभाने की खबरों के बीच जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में काजल ने असित मोदी के शो में काम करने का सच बताया है। काजल पिसल ने बताया, 'इस अटकलों के बारे में कई कॉल और मैसेज मिल रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।'

मैंने 2022 में ऑडिशन दिया था

इसके बाद काजल ने कहा, 'मैं पहले से ही झनक शो में काम कर रही हूं, इसलिए यह पूरी तरह से गलत है। हां, मैंने 2022 में दया बेन के लिए ऑडिशन दिया था और अब वे तस्वीरें फिर से सामने आ रही हैं। मैं क्लियर कर सकती हूं कि यह पूरी तरह से फर्जी खबर है।' बता दें कि इससे पहले 2022 में, पिसल ने अपने इंस्टाग्राम पर दयाबेन के गेटअप में तैयार होकर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें खुलासा किया गया था कि वह लुक टेस्ट के लिए गई थीं, लेकिन निर्माताओं से उन्हें कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:शर्मिला टैगोर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, यह मूवी नंबर 1

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।