Celebrity Masterchef Grand Finale tejasswi prakash got personal number of Chef sanjeev kapoor doing सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: संजीव कपूर ने इस फाइनलिस्ट को दिया पर्सनल नंबर, लोग बोले- 'यही विनर है', Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCelebrity Masterchef Grand Finale tejasswi prakash got personal number of Chef sanjeev kapoor doing

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: संजीव कपूर ने इस फाइनलिस्ट को दिया पर्सनल नंबर, लोग बोले- 'यही विनर है'

  • सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि तेजस्वी और गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बन सकते हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: संजीव कपूर ने इस फाइनलिस्ट को दिया पर्सनल नंबर, लोग बोले- 'यही विनर है'

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 27 जनवरी 2025 को शुरू हुए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का आज ग्रैंड फिनाले हैं। शो में 12 सितारों ने हिस्सा लिया था, और फिनाले में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही पहुंचे हैं। ऐसे में आज का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। आज शो पर शेफ संजीव कपूर बतौर गेस्ट आ रहे हैं। यही नहीं, संजीव ने टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक को अपना पर्सनल नंबर दिया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

संजीव कपूर ने इसे दिया अपना पर्सनल नंबर

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ग्रैंड फिनाले का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में संजीव शो पर ग्रैंड एंट्री करते नजर आ रहे थे। संजीव कपूर को देखकर कंटेस्टेंट खुशी से उछल पड़ते हैं। संजीव कपूर शो में आते ही तेजस्वी प्रकाश से कहते हैं, 'मिशेलिन स्टार आपका सपना है?' तेजस्वी इस पर जवाब देते हुए कहती हैं हां। फिर वह एक्ट्रेस को कहते हैं, 'कहीं से लगे कि इसे कैसे सॉल्व करें, ये कैसे होगा, वो कैसे होगा?' इसके बाद संजीव कपूर, तेजस्वी प्रकाश को अपना कार्ड देते हैं। कार्ड मिलते ही तेजस्वी खुशी से उछल जाती हैं।

बाकी कंटेस्टेंट का भी बढ़ाया हौसला

यही नहीं संजीव कपूर ने मिस्टर फैजू और निक्की तंबोली समेत बाकी कंटेस्टेंट्स की भी तारीफ की। इस दौरान तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए शो में करण कुंद्रा भी दिखाई दिए। बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि तेजस्वी और गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।