Celebrity MasterChef Kabita Singh Elimination From Cooking Show Fans Gets Angry For Safe Tejasswi Prakash Gaurav Khanna सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फैंस ने लगाया मेकर्स को लताड़, कहा- ये शो बायस्ड है, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCelebrity MasterChef Kabita Singh Elimination From Cooking Show Fans Gets Angry For Safe Tejasswi Prakash Gaurav Khanna

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फैंस ने लगाया मेकर्स को लताड़, कहा- ये शो बायस्ड है

  • 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के जरिए अब स्टार्स एक्टिंग के बाद नेशनल टीवी पर अपना कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं। ये शो तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अब एक और कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने की खबर सामने आ रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फैंस ने लगाया मेकर्स को लताड़, कहा- ये शो बायस्ड है

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में टीवी के कई जाने माने चेहरे नजर आ रहे हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के जरिए अब स्टार्स एक्टिंग के बाद नेशनल टीवी पर अपना कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं। ये शो तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस शो से अब तक कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब एक और कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने की खबर सामने आ रही है। इस कंटेस्टेंट के बाहर होने से फैंस काफी नाराज हैं।

शो से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो को अपने टॉप 5 मिल गए हैं, जिसमें तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख का नाम शामिल है। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है कंटेस्टेंट को टफ चैलेंजेस का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, शुक्रवार, 7 मार्च को टेलीकास्ट हुए 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एपिसोड में दिखाया गया कि गौरव खन्ना और निक्की तंबोली को भले ही एलिमिनेट होने से बचा लिया गया था, लेकिन कबिता सिंह का सफर इस शो से खत्म हो गया। कबिता के आउट होने से सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स मेकर्स और शो के जजेस फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार को लताड़ रहे हैं। लोग कबिता के एलिमिनेशन को अनफेयर बता रहे हैं।

कबिता के बाहर होने पर भड़के फैंस

कबिता सिंह के एलिमिनेशन पर यूजर्स के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इसे अनफेयर बताते हुए मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाला है। एक यूजर ने लिखा, 'तेजस्वी प्रकाश के प्रति शो बायस्ड है। वह सेंधा नमक को साधारण नमक कहती हैं तो ठीक है।' एक ने लिखा, 'सिर्फ तेजस्वी और राजीव जैसे कुछ जोकरों को बढ़ावा देने के लिए कबिता को निकाल दिया? कबिता शेफ के साथ फ्लर्ट नहीं कर सकती थीं। और गनाते लवाश नहीं बना सकती थी? इसलिए निकाला।' एक यूजर ने लिखा, 'हमेशा महसूस किया कि मेकर्स हमेशा से कबिता के खिलाफ थे। उसे नीचा गिराने की बहुत कोशिश की। लेकिन कबिता जी आपने अच्छा किया। सिर ऊंचा रखिएगा।' ऐसे कई और कमेंट्स सामने आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।