Celebrity MasterChef Rajiv Adatia Called Farah Khan Aunty Judge Goes Furious MasterChef: कंटेस्टेंट ने फराह खान को शो में कहा आंटी, भड़कीं जज बोलीं- अब तू गया, लेकर जाओ इसे, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCelebrity MasterChef Rajiv Adatia Called Farah Khan Aunty Judge Goes Furious

MasterChef: कंटेस्टेंट ने फराह खान को शो में कहा आंटी, भड़कीं जज बोलीं- अब तू गया, लेकर जाओ इसे

  • Celebrity MasterChef: लाइव शो में फराह खान को कंटेस्टेंट ने कह दिया ‘आंटी’। स्टार फिल्ममेकर बोलीं- अब तू गया। इसको लेकर जाओ वापस।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
MasterChef: कंटेस्टेंट ने फराह खान को शो में कहा आंटी, भड़कीं जज बोलीं- अब तू गया, लेकर जाओ इसे

सेलेब्रिटी मास्टर शेफ का ग्रैंड फिनाले काफी करीब है और हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि कौन सा कंटेस्टेंट 'सेलेब्रिटी मास्टर शेफ' के पहले सीजन की ट्रॉफी उठाएगा। सोशल मीडिया पर कई हफ्तों से ऐसी खबरें वायरल हैं कि गौरव खन्ना ही इस सीजन के विनर बनेंगे, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। बात हालिया एपिसोड की करें तो होली एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली और बाकियों के लिए बड़ी मजेदार सिचुएशन बन गई।

फराह खान को कंटेस्टेंट ने कह दिया आंटी

कुकिंग चैलेंज के दौरान राजीव अदातिया ने फराह खान को जो कहकर संबोधित किया उसके बाद माहौल काफी एंटरटेनिंग हो गया। चैलेंज के दौरान जब फराह खान ने राजीव का काउंटर विजिट किया तो राजीव की बहन दीपा भी राजीव के साथ वहां थीं। फराह खान ने टीमवर्क की तारीफ की और कहा, "वाओ, इसने यह डिश बनाई है। यह तुम्हारी ड्रेस से मैच कर रही है।" राजीव क्योंकि अपने काम में लगे थे तो उन्होंने फराह खान को जवाब जवाब दिया, "हमारी शक्ल मिलती है ना आंटी?" बिना देर किए, बिना देर किए राजीव को इस बात का अहसास हो गया कि उनसे गड़बड़ हो गई है।

फराह खान भी राजीव के जवाब पर थीं शॉक्ड

राजीव समझ गए थे कि वह मुश्किल में पड़ने वाले हैं। उधर फराह खान भी राजीव के जवाब से शॉक्ड थीं। फराह खान ने कहा, "क्या उसने अभी मुझे आंटी कहा? आंटी बोला? गया तेरा। आज तो तू गया। लेके जाओ इसको वापस लंदन।" सेट पर खड़ा हर इंसान जोर-जोर से हंसने लगा और फराह ने ब्लैक अप्रेन में खड़े राजीव की तरफ इशारा करके उसके मौकों के बारे में कहा। तब दीपा ने तारीफ करते हुए कहा कि उनके भाई ने कड़ी मेहनत की है। बाद में राजीव ने कहा- आपको लगता है कि मैं उसे डांटूंगा? आपको उसका प्रोफेशन पता है?

राजीव और उनकी बहन की मजेदार बातचीत

राजीव ने अपनी बहन दीपा के बारे में बताया कि वह एक क्रिमिनल लॉयर है और अपराधियों को डिफेंड करती है। इस पर ऊषा नादकर्णी ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, "इसीलिए ये इतना मस्ती करता है। कुछ भी होगा तो बहन है।" राजीव ने तब जवाब दिया, "ये देखने में शांत लगती है, लेकिन बहुत सख्त है। हमारे पिता की मौत के बाद और हमारी मां काम पर चली जाती थीं। यह मेरी दूसरी मां बन गई थी।" राजीव अदातिया और फराह खान के साथ-साथ दर्शकों ने राजीव और उनकी बहन की बातचीत को भी खूब एन्जॉय किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।